अपनी मर्जी चला रहा है रेलवे, प्रवासी मजदूरों से बंगाल में फैलेगा कोरोना वायरस: ममता

मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को श्रमिक स्‍पेशल ट्रेनों को लेकर रेल मंत्रालय पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाया।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 08:14 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 08:14 PM (IST)
अपनी मर्जी चला रहा है रेलवे, प्रवासी मजदूरों से बंगाल में फैलेगा कोरोना वायरस: ममता
अपनी मर्जी चला रहा है रेलवे, प्रवासी मजदूरों से बंगाल में फैलेगा कोरोना वायरस: ममता

राज्य ब्यूरो, कोलकाताः प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी के मुद्दे पर बंगाल और केंद्र सरकार के बीच एक बार फिर विवाद तेज हो गया है। मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को श्रमिक स्‍पेशल ट्रेनों को लेकर रेल मंत्रालय पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि रेलवे प्रवासी कामगारों के लिए विशेष रेलगाड़ियां अपनी मर्जी और शर्तों पर चला रहा है। 

ममता ने कहा कि बंगाल एम्फन चक्रवात के बाद बड़ी आपदा का सामना कर रहा है और रेलवे रोजाना श्रमिक ट्रेनें भेज रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी जानकारी के बिना 36 ट्रेनें मुंबई से आ रही है। इससे कोविड-19 के मामलों में इजाफा होगा। उन्होंने कहा, 'मैं नहीं जानती कि रेल मंत्रालय ऐसा क्‍यों कर रहा है। हम दो लाख प्रवासी मजदूरों की जांच किस तरह करेंगे? क्‍या केंद्र मदद करेगा?'

राज्य सचिवालय नवान्न में पत्रकारों से बातचीत में ममता ने कहा, आप महाराष्‍ट्र को खाली कर रहे हैं और बंगाल में कोरोना फैला रहे हैं। हमें सूचना मिली है कि पूरे बंगाल में प्रवासी मजदूरों की 11 ट्रेनें बुधवार देर रात अलग-अलग स्‍थानों पर आ रही है। गुरुवार को 17 ट्रेनें और आनी हैं। उन्होंने कहा कि मैंने महाराष्ट्र सरकार के साथ भी बात की, उन्हें भी सूचना देर से मिली। रेलवे अपनी मनमर्जी से यह कर रहा है। ‌ममता ने आगे कहा, 'भाजपा मुझे राजनीतिक रूप से परेशान कर सकती है, मगर वे राज्य को क्यों नुकसान पहुंचा रहे हैं।रेल मंत्रालय ने कोई जिम्‍मेदारी नहीं दिखाई है।'

प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से हस्तक्षेप की मांग

ममता ने कहा कि यह समय इस मुद्दे पर राजनीति करने का नहीं है। मैं प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से अपील करती हूं कि कोरोना का प्रकोप अब और नहीं बढ़ना चाहिए, यह पहले ही देश में काफी फैल चुका है। उन्‍होंने कहा कि कोरोना के केस बंगाल ही नहीं, सब जगह बढ़ रहे हैं। क्‍या यह बिहार में नहीं फैल रहा जहां जेडीयू के साथ बीजेपी सत्‍ता में है। उन्‍होंने कहा कि मैं इस मामले में पीएम व गृह मंत्री का दखल चाहती हूं, वह हमारी मदद करें।

chat bot
आपका साथी