हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की तैयारियां पूरी

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा है कि जिला में आयोजित की बैठक।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 08:42 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:15 AM (IST)
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की तैयारियां पूरी
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की तैयारियां पूरी

जागरण संवाददाता, पंचकूला : उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा है कि जिला में आयोजित की जाने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2019 की पूरी तैयारी कर ली गई है। आहूजा बुधवार को वीडियो काफ्रेंसिग के माध्यम से परीक्षा की तैयारियों के बारे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पंचकूला में सभी केंद्रो पर परीक्षार्थियों के लिए इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए गए हैं और अलग से सुपरवाइजर भी लगाए गए हैं। परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपर्क कराने के लिए धारा 144 परीक्षा केंद्रों पर लागू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान यातायात की भी सुचारू अवस्था के लिए प्रबंध किए गए हैं। वीडियो कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्पष्ट निर्देश दिया कि नकल रोकने के लिए एकदम सतर्क रहना होगा, लेकिन किसी भी परीक्षार्थी को नाजायज तरीके से तंग ना किया जाए। सीएम ने यह भी दिए निर्देश

उन्होंने नशे पर चर्चा करते हुए कहा कि नशा मुक्ति केंद्रों का निरीक्षण किया जाए और कोई भी नशा मुक्ति केंद्र बिना लाइसेंस के संचालित न हो। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि सड़क दुर्घटनाओं पर काबू पाने के लिए हर तरह के उपाय किए जाए। उन्होंने कहा कि निर्धारित स्थानों पर रिफ्लेक्टर व सड़कों पर सफेद पट्टी लगाने का कार्य भी तुरंत प्रभाव से आरंभ किया जाए ताकि कोहरे के समय में सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। वीडियो कांफ्रेंस में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, नगर निगम आयुक्त राजेश जोगपाल, पुलिस आयुक्त सौरव सिंह, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक सहित सभी संबधित अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी