पीएम मोदी आज करेंगे पश्चिम बंगाल और असम का दौरा, कई परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को पश्चिम बंगाल के हल्दिया का दौरा करेंगे। वहां एक कार्यक्रम में बीपीसीएल द्वारा निर्मित एलपीजी आयात टर्मिनल को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। प्रधानमंत्री उर्जा गंगा परियोजना की डोभी दुर्गापुर प्राकृतिक गैस पाइपलाइन अनुभाग को भी समर्पित करेंगे।

By Arun kumar SinghEdited By: Publish:Sat, 06 Feb 2021 06:23 PM (IST) Updated:Sun, 07 Feb 2021 12:32 AM (IST)
पीएम मोदी आज करेंगे पश्चिम बंगाल और असम का दौरा, कई परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को पश्चिम बंगाल के हल्दिया का दौरा करेंगे

नई दिल्‍ली, एएनआइ। असम और पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव करीब हैं। ऐसे में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को असम और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। इस दौरे पर वह इन राज्यों में विभिन्न योजनाओं का शिलान्‍यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से दी की गई जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी असम में रविवार सुबह लगभग 11:45 बजे दो अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे। वहीं पश्चिम बंगाल के हल्दिया में कई परियोजनाओं का शिलान्यास रखेंगे।  

PM Narendra Modi to visit Haldia in West Bengal tomorrow. "At a programme there, will dedicate to the nation the LPG import terminal built by BPCL. Will also dedicate to the nation Dobhi–Durgapur Natural Gas Pipeline section of the Pradhan Mantri Urja Ganga project," PM tweets. pic.twitter.com/pU4xuOPz63— ANI (@ANI) February 6, 2021

प्रधानमंत्री मोदी असम में राजमार्गों एवं प्रमुख जिलों की सड़कों के उन्नयन वाले 'असोम माला' योजना की शुरुआत करेंगे। पीएमओ के आधिकारिक बयान में बताया गया कि पीएम असम के विश्वनाथ और चराइदेव में 1100 करोड़ रुपए की लागत से 500 बिस्तरों की क्षमता का बनने वाले दो मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों की आधारशिला भी रखेंगे। इनमें एमबीबीएस की 100 सीटें होंगी। पश्चिम बंगाल में रविवार को पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी बंगाल में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन द्वारा निर्मित एलपीजी आयात टर्मिनल और दुर्गापुर प्राकृतिक गैस पाइप सेक्शन को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। बीते एक पखवाड़े में प्रधानमंत्री का असम और पश्चिम बंगाल का यह दूसरा दौरा होगा।

chat bot
आपका साथी