पंचायत चुनाव : 700 मतदाता पर होगा मतदान केंद्र का निर्धारण, वोटिंग में नहीं होगी परेशानी

सुचारू रूप से पंचायत चुनाव आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। वार्ड वार मतदाता सूची का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। इस बार सात सौ मतदाताओं पर एक बूथ बनाए जाने की योजना है। इसकी तैयार चल रही है।

By Amrendra kumar TiwariEdited By: Publish:Sun, 10 Jan 2021 02:59 PM (IST) Updated:Sun, 10 Jan 2021 02:59 PM (IST)
पंचायत चुनाव : 700 मतदाता पर होगा मतदान केंद्र का निर्धारण, वोटिंग में नहीं होगी परेशानी
वार्डवार तैयार की जा रही मतदाता सूची का डाटाबेस, सर्वर गड़बड़ रहने से बाधित रही डाटा इंट्री

जागरण संवाददाता, लखीसराय । आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले में की जा रही है। इसके लिए जिले की सभी 80 पंचायतों की वार्डवार मतदाता सूची का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है।

सात सौ मतदाता पर बनेगा एक मतदान केंद्र

इस बार 700 मतदाता पर एक मतदान केंद्र का निर्धारण किया जा रहा है। जिला मुख्यालय स्थित एनआइसी कक्ष में जिला पंचायत राज विभाग की निगरानी में वार्डवार मतदाता सूची का डाटा तैयार करने के लिए दो दर्जन से अधिक कंप्यूटर ऑपरेटर लगाए गए हैं।

सर्वर डाउन रहने की वजह से डाटा इंट्री में परेशानी

शनिवार को सर्वर गड़बड़ रहने के कारण काफी देर तक डाटा इंट्री कार्य बाधित रहा। खास बात यह भी देखने को मिली कि एक ओर जिलाधिकारी सभी कार्यालयों में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर मास्क और दो गज की दूरी का पालन करने का आदेश दे रखा है। वहीं जिलाधिकारी कार्यालय से सटे एनआइसी कक्ष में विगत कई दिनों से चल रहे निर्वाचन कार्य में ऑपरेटर बिना मास्क लगाए ही कार्य कर रहे हैं।

कोरोना गाइड लाइंस का पालन नहीं

यहां शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं हो रहा है। मौके पर मौजूद विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं पंचायत सचिव भी बिना मास्क लगाए नजर आए। जानकारी हो कि चुनाव आयोग ने इस बार के पंचायत चुनाव में 700 मतदाता के आधार पर मतदान केंद्र बनाने का टास्क दिया है। इसके लिए 12 जनवरी तक मतदाता सूची के प्रारूप को सॉफ्ट प्रति में तैयार करने का निर्देश है।

19 जनवरी से पहली फरवरी तक मतदाता सूची के प्रारूप का होगा प्रकाशन

एनआइसी कक्ष में कंप्यूटर और लैपटॉप के जरिये मतदाता सूची का वार्डवार विखंडन करते हुए वार्ड स्तर पर मतदाता सूची का डाटा तैयार किया जा रहा है। चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव को लेकर जो कैलेंडर जारी किया है उसके अनुसार 18 जनवरी तक मतदाता सूची के प्रारूप का मुद्रण करा कर 19 जनवरी से एक फरवरी तक मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाना है। जानकारी हो कि पंचायत चुनाव 2016 में जिले में जिला परिषद के 11, मुखिया के 80, सरपंच पद के लिए 80, पंच पद के लिए 1,115 वार्ड सदस्य पद के लिए 1,115 पंचायत समिति सदस्य के 113 पद के लिए चुनाव कराया गया था।

chat bot
आपका साथी