UP: सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने अपने जन्‍मदिन पर की सभी के कल्‍याण की कामना

गोरक्षपीठाधीश्‍वर व यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने अपने जन्‍मदिन पर सभी के कल्‍याण की कामना की है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 10:49 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 10:44 PM (IST)
UP: सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने अपने जन्‍मदिन पर की सभी के कल्‍याण की कामना
UP: सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने अपने जन्‍मदिन पर की सभी के कल्‍याण की कामना

प्रदीप श्रीवास्‍तव, गोरखपुर। गोरक्षपीठाधीश्‍वर व यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ के जन्‍म दिन पर सोशल मीडिया में बधाई और शुभकामनाओं का दौर एक दिन पहले से ही चल रहा है। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने भी अपने जन्‍मदिन पर ट्वीट कर गुरु गोरक्षनाथ को प्रणाम करते हुए सभी के कल्‍याण की कामना की।

सीएम योगी का ट्वीट

गगन मंडल मैं ऊंधा कूबा तहां अमृत का बासा।

सगुरा होइ सु भरि भरि पीवै निगुरा जाइ पियासा।

अर्थात

गोरखनाथ ने कहा है कि आकाश मंडल ( ब्रह्मरंध्र ) में एक औंधे मुँह का कुँआ है वहाँ अमृत का वास है । जिसने अच्छे गुरु की शरण ली है वह उसे भर - भरकर पीता है , जो गुरु रहित है वह प्यासा जाता है।

- गोरखबानी

शिवावतारी गुरु श्री गोरक्षनाथ जी के चरणों में सादर प्रणाम!

महायोगी गुरु श्री गोरक्षनाथ जी अपनी कृपा से समस्त संसार को अभिसिंचित करें, सबका कल्याण करें।

गगन मंडल मैं ऊंधा कूबा तहां अमृत का बासा।

सगुरा होइ सु भरि भरि पीवै निगुरा जाइ पियासा।

- गोरखबानी

शिवावतारी गुरु श्री गोरक्षनाथ जी के चरणों में सादर प्रणाम!

महायोगी गुरु श्री गोरक्षनाथ जी अपनी कृपा से समस्त संसार को अभिसिंचित करें, सबका कल्याण करें।— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 5, 2020

सीएम योगी का ट्वीट सुबह 11:00 बजे तक करीब ढ़ाई हजार रि-ट्वीट और 13 लाइक हो चुका था। देश, प्रदेश की तमाम हस्तियों ने सीएम के ट्वीट पर बधाई देना शुरू कर दिया। 

उत्तराखंड में पैदा हुए, गोरखपुर को बनाया कर्मभूमि 

सीएम योगी आदित्‍यनाथ की कर्मभूमि गोरखपुर है लेकिन उनका जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में यमकेश्वर तहसील के पंचुर गांव में हुआ था। योगी आदित्‍यनाथ के पिता आनन्द सिंह बिष्ट हाल ही में देहांत हुआ। पिता के देहांत के बाद सीएम योगी आदित्‍यनाथ उनके अंतिम संस्‍कार में इसलिए नहीं गए थे कि उस समय कोरोना लॉकडाउन था और उनके वहां जाने से आम लोगों को परेशानी होती। सीएम योगी के इस कदम की पूरे देश में तारीफ हुई थी। योगी आदित्यनाथ की तीन बड़ी बहनें, एक बड़े भाई और दो छोटे भाई हैं।

यह भी पढ़ें: CM Yogi Adityanath Birthday: CM योगी आदित्यनाथ ने जन्मदिन पर लगाया पौधा, PM मोदी ने फोन पर दी बधाई  

 

chat bot
आपका साथी