निगम के स्कूलों को मिले पौने पांच करोड़ रुपये के फर्नीचर

फोटो फाइल नंबर 4 ईएनडी 15 -ब्रह्मपुरी के स्कूल में किया किया गया उद्घाटन सभी स्कूलों म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Feb 2021 11:19 PM (IST) Updated:Thu, 04 Feb 2021 11:19 PM (IST)
निगम के स्कूलों को मिले पौने पांच करोड़ रुपये के फर्नीचर
निगम के स्कूलों को मिले पौने पांच करोड़ रुपये के फर्नीचर

फोटो फाइल नंबर : 4 ईएनडी 15

-ब्रह्मपुरी के स्कूल में किया किया गया उद्घाटन, सभी स्कूलों में पहुंच चुकी हैं नई बेंच जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : पूर्वी निगम के सभी स्कूल फिलहाल बंद हैं लेकिन जब खुलेंगे तो बच्चों को नई बेंच मिलेगी। करीब पौने पांच करोड़ रुपये की लागत से 10,260 ड्यूल डेस्क और नर्सरी कक्षा के लिए 15,456 बेंच निगम के स्कूलों में पहुंच चुकी हैं। बृहस्पतिवार को ब्रह्मपुरी वार्ड के स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में इन फर्नीचर का उद्धाटन नगर निगम शिक्षा समिति के चेयरमैन रोमेश गुप्ता, पूर्व चेयरमैन राजकुमार बल्लन द्वारा किया गया। इस मौके पर घोंडा के विधायक अजय महावर भी मौजूद रहे।

रोमेश गुप्ता ने बताया कि संसाधनों के अभाव के बावजूद पूर्वी निगम अपनी पारदर्शी व्यवस्था के साथ निगम विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। ढांचागत सुधार के साथ-साथ हम शिक्षा के स्तर को भी बेहतर बना रहे हैं। पूर्व में चेयरमैन के रूप में राजकुमार बल्लन ने जो योजनाएं शुरू की थीं, उनको बेहतर तरीके से लागू करने के लिए हम सब प्रयासरत हैं। नए फर्नीचर उसी की कड़ी है। विधायक अजय महावर ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल द्वारा निगमों के साथ सौतेला व्यवहार भी पूर्वी निगम के मजबूत इरादों को रोक पाने में नाकाम रहा है। सीमित संसाधनों के बावजूद निगम के छात्रों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। राजकुमार बल्लन ने कहा कि शिक्षा समिति के चेयरमैन का दायित्व मिलने के बाद मैंने शिक्षा के स्तर को सुधारने की कोशिश की, जिसके तहत निगम के विद्यालयों में स्मार्ट कक्षा के बाद अब छात्र-छात्राओं को बेहतर फर्नीचर और सुविधाजनक व्यवस्था मिलने जा रही है। पूर्वी निगम के स्कूलों का स्तर इतना अच्छा हो गया है कि निजी स्कूलों से बच्चे नाम कटवा कर यहां दाखिला ले रहे है। इस मौके पर शिक्षा विभाग के उपनिदेशक संजय गोयल, भाजपा के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र भदोरिया, महामंत्री भगवान, पूर्व महामंत्री जसवंत रावत, भाजपा नेता डॉ. अशोक राघव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी