2374 घरों में जांच, 19 में मिला लारवा

स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने बुधवार को शहरी क्षेत्र में स्थित न्यू विजय नगर एवं एकत कालोनी में मलेरिया अनमोल उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 06:20 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 06:20 AM (IST)
2374 घरों में जांच, 19 में मिला लारवा
2374 घरों में जांच, 19 में मिला लारवा

जागरण संवाददाता, रोहतक: स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने बुधवार को शहरी क्षेत्र में स्थित न्यू विजय नगर एवं एकत कालोनी में मलेरिया अनमोल उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लोगों को मलेरिया से बचाव के उपाय बताए गए। टीमों ने 2374 घरों को चेक किया गया, जिनमें से 19 घरों में लारवा पाया गया। लारवा पाए गए घरों के मालिकों को हिदायत दी गई कि वह पानी को इक्ट्ठा न होने दें। घरों में व आसपास के क्षेत्र में सफाई रखें ताकि दोबारा से लारवा न पनप पाए। टीमों का नेतृत्व धर्मबीर सैनी, अनिल सांगवान, बसंत कुमार व नरेंद्र कुमार ने किया। रोहतक को मलेरिया मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता लगातार कार्यरत है। जिला नोडल अधिकारी डा.कपिल गुप्ता ने सुपर वाइजर राजेश कुमार व स्वास्थ्य कार्यकर्ता मुकेश कुमार के साथ जाकर फील्ड का कार्य चैक किया लोगों को जागरुक भी किया।

मनोज कुमार ने जिला वासियों से मलेरिया से बचाव के लिए प्रत्येक उपाय को अपनाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को मलेरिया के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिए जा चुके हैं और नागरिकों से भी आशा की जाती है कि व इस कार्य में प्रशासन का अपेक्षित सहयोग करें।

पानी की सतह पर डालें तेल

डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि मच्छरों के प्रजनन स्थलों को नष्ट करके मलेरिया पर बहुत नियंत्रण पाया जा सकता है। खड़े पानी में मच्छर अपना प्रजनन करते हैं, ऐसे खड़े पानी की जगहों को ढक कर रखना, सुखा देना या बहा देना चाहिये या पानी की सतह पर तेल डाल देना चाहिये, जिससे मच्छरों का लारवा सांस न ले पाएं। उन्होंने कहा कि मलेरिया उन्मूलन के जो प्रयास पूर्णत: सफल रहे हैं, उनमें मच्छरों के उन्मूलन का प्रमुख स्थान था।

chat bot
आपका साथी