तेलंगाना में केसीआर ने बेटे को बनाया टीआरएस का कार्यकारी अध्यक्ष

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने अपने बेटे केटी रामा राव को शुक्रवार को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 08:57 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 08:57 PM (IST)
तेलंगाना में केसीआर ने बेटे को बनाया टीआरएस का कार्यकारी अध्यक्ष
तेलंगाना में केसीआर ने बेटे को बनाया टीआरएस का कार्यकारी अध्यक्ष

 हैदराबाद (तेलंगाना), एएनआइ। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने अपने बेटे केटी रामा राव को शुक्रवार को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया। वह सरसिला विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी हैं।

बता दें कि 2001 में केसीआर ने अलग तेलंगाना आंदोलन के लिए एक राजनीतिक मंच के तौर पर तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की नींव रखी थी। पार्टी द्वारा चलाए गए आंदोलन से तेलंगाना राज्य का निर्माण हुआ और 2014 में उन्होंने राज्य में पहली बार टीआरएस सरकार का गठन किया।

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, 'केसीआर पार्टी मामलों की जिम्मेदारी सबसे भरोसेमंद और कुशल व्यक्ति को सौंपना चाहते थे, क्योंकि वह सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण में तेजी लाने और घोषणापत्र में किए गए चुनावों वादों को पूरा करने जैसे प्रशासनिक गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे।'

केटीआर पार्टी से लोगों को जोड़ने सहित जिलों में पार्टी कार्यालयों के निर्माण जैसी विभिन्न जिम्मेदारियां संभालेंगे। बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री इस बात को दृढ़ता से मानते हैं कि केटीआर के काम करने के तरीके, उनकी प्रतिबद्धता और नेतृत्व गुण से पार्टी को लाभ होगा।

chat bot
आपका साथी