अवैध असलहों को बेचने निकले पांच तस्कर गिरफ्तार, 23 पिस्टल-मैग्जीन बरामद Hardoi News

हरदोई के संडीला स्टेशन पर एसटीएफ ने की बड़ी कार्रवाई। अवैध असलहों के जखीरे के साथ पांच को दबोचा।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 11:59 AM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 11:59 AM (IST)
अवैध असलहों को बेचने निकले पांच तस्कर गिरफ्तार, 23 पिस्टल-मैग्जीन बरामद Hardoi News
अवैध असलहों को बेचने निकले पांच तस्कर गिरफ्तार, 23 पिस्टल-मैग्जीन बरामद Hardoi News

हरदोई, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के हदरोई स्थित संडीला स्टेशन पर एसटीएफ ने मंगलवार को अवैध असलहों का जखीरे समेत पांच को गिरफ्तार किया। इनके पास से 23 पिस्टल और मैग्जीन बरामद किए गए हैं। पूछताछ में पता चला कि पिस्टलों को जिले में बेंचने जा रहे हैं। उनका पूरा गिरोह है। मामले की जांच की रही है। 

मध्य प्रदेश रहने वाले हैं आरोपित 

एसटीएफ को अवैध शस्त्र लेकर आने वालों की सूचना मिली। इसपर संडीला पुलिस के साथ एसटीएफ संडीला स्टेशन के आसपास छानबीन में लग गई। इस दौरान अवैध असलहों का जखीरे समेत पांच को दबोचा गया। जिसमें आकाश पुत्र दशरथ, सौरभ पुत्र गुलाब सिंह, केहर सिंह यादव पुत्र हरिराम, सद्दाम हुसैन पुत्र मोहम्मद आजम सभी निवासी मध्य प्रदेश व गौरव मिश्र पुत्र अखिलेश मिश्र निवासी आजमगढ़ शामिल है। वहीं, मध्य प्रदेश निवासी करतार सिंह फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है। 

जिले में बेंचने जा रहे थे पिस्टल-मैग्जीन 

कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से 23 पिस्टल व 23 मैग्जीन बरामद हुई हैं, जोकि मध्य प्रदेश की बनी हुई हैं। सभी से पूछताछ हो रही है। शुरुआती जांच में पता चला कि यह लोग मध्य प्रदेश में तैयार की जाने वाली पिस्टलों को जिले में बेंचने जा रहे हैं। उनका पूरा गिरोह है। 

chat bot
आपका साथी