Bihar Assembly Elections 2020 : चुनाव मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों को देनी होगी ईमेल आइडी एवं सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी

Bihar Assembly Elections 2020 News जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने की बैठक। आयोग के निर्देश आदर्श आचार संहिता निष्पक्ष चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों से कराया अवगत।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 11:44 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 11:44 AM (IST)
Bihar Assembly Elections 2020 : चुनाव मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों को देनी होगी ईमेल आइडी एवं सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी
कोविड को लेकर की जानेवाली व्यवस्थाओं को लेकर भी जानकारी उपलब्ध कराई गई।

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Bihar Assembly Elections 2020 News : जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बैठक की। जिसमें बिहार निर्वाचन 2020 के कार्यक्रम, निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों, आदर्श आचार संहिता, निर्वाचन व्यय, एवं शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष चुनाव को लेकर की जाने वाली तैयारियों से अवगत करवाया। 

विस्तार से जानकारी दी गई

कहा कि सभी उम्मीदवारों को नामांकन के समय अपना ईमेल आइडी एवं सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी देनी होगी। निर्वाचन व्यय के संबंध में व्यय कोषांग के नोडल पदाधिकारी द्वारा विस्तार से बताया गया। इस दौरान कोविड को लेकर मतदान केंद्रों पर की जानेवाली व्यवस्थाओं को लेकर भी जानकारी उपलब्ध कराई गई। बैठक में नोडल एवं वरीय पदाधिकारी आदर्श आचार संहिता कोषांग, सहायक समाहर्ता खुशबू गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार मिश्रा, विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारी, भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, जदयू के जिलाध्यक्ष रंजीत सहनी, लोजपा जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह व विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के सचिव, अध्यक्ष एवं अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।  

chat bot
आपका साथी