बेटियां रखती हैं माता-पिता का अधिक ख्याल : बाल विकास मंत्री रेखा

बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि हमें बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए दोहरी मानसिकता को खत्म करना होगा। प्रकृति व संविधान ने समानता का संदेश दिया है। इसलिए बेटियों को प्रोत्साहित करना हमारा दायित्व है। मंगलवार को नगर निगम सभागार में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का वितरण किया।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Wed, 11 Aug 2021 06:40 AM (IST) Updated:Wed, 11 Aug 2021 06:40 AM (IST)
बेटियां रखती हैं माता-पिता का अधिक ख्याल : बाल विकास मंत्री रेखा
बाल विकास मंत्री ने कहा कि प्रदेश व जिलों में बेहतर लैंगिक सुधार की जरूरत है।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: महिला सशक्तीकरण व बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि हमें बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए दोहरी मानसिकता को खत्म करना होगा। प्रकृति व संविधान ने समानता का संदेश दिया है। इसलिए बेटियों को प्रोत्साहित करना हमारा दायित्व है। हम अपने आसपास देखें तो पाएंगे कि बेटों के बजाय बेटियां माता-पिता का अधिक ख्याल रखती हैं।

मंत्री रेखा ने मंगलवार को नगर निगम सभागार में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का वितरण किया। उन्होंने हल्द्वानी शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की 61 लाभार्थियों को किट सौंपी। किट में प्रसव के बाद मां व बच्चे की सेहत का ध्यान रख कुल 23 तरह की वस्तुओं को शामिल किया गया है। बाल विकास मंत्री ने कहा कि प्रदेश व जिलों में बेहतर लैंगिक सुधार की जरूरत है। उत्तराखंड देश का आठवां राज्य है जहां प्रति हजार बालकों पर बालिकाओं का अनुपात 960 है। मेयर डा. जोगेंद्र रौतेला ने कहा कि बेटियों को अच्छी शिक्षा के साथ ही अन्य क्षेत्रों मे आत्मनिर्भरता के लिए कार्य करने होंगे। कार्यक्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, तुलसी बोरा, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, सीडीपीओ चंपा कोठारी आदि मौजूद थीं।

2500 को वात्सल्य का लाभ

बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि कोविड-19 के दौरान जिन बच्चों के माता-पिता या उनके अभिभावकों की मृत्यु हो गई थी, उन्हें वात्सल्य योजना का लाभ दिया जा रहा है। प्रदेश में अब तक 2500 से ज्यादा को तीन हजार आर्थिक सहायता, 21 वर्ष तक भरण-पोषण भत्ता दिया जा चुका है। पांच प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी