Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र से राहत की खबर, संक्रमण के नए मामलों में आई कमी

Coronavirus Maharashtra Update महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3645 नए मामले सामने आने के बाद राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़कर 1648665 तक पहुंच चुकी है। राज्‍य में अब तक 1470660 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 07:49 AM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 11:36 AM (IST)
Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र से राहत की खबर, संक्रमण के नए मामलों में आई कमी
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3,645 नए मामले

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र से राहत की खबर सामने आयी है, बीते 24 घंटों में यहां कोरोना के नए मामलों में काफी कमी दर्ज की गई है। सोमवार को राज्‍य में कोरोना संक्रमण के 3,645 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 16,48,665 तक पहुंच चुका है। सोमवार को 84 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में अब तक इस महामारी के कारण 43,344 की मौत हो चुकी हैं जबकि 1,34,137 मरीज सक्रिय बताये गए हैं। 14,70,660 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।   

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना संक्रमण 6,059 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी और 112 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई थी। 5,648 मरीजों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया था। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 16,45,020 तक पहुंच गया था। रविवार तक 14,60,755 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके थे जबकि 43,264 मरीजों की इस महामारी के कारण मौत दर्ज हो चुकी है। कुल 1,40,486 मरीज सक्रिय बताए गए थे, जिनका कोविड अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है। 

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 6,417 नए मरीज सामने आए थे और 137 संक्रमितों की मौत हुई थी। राज्‍य में कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 16,38,961 तक पहुंच गई थी। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में शनिवार को 10,004 मरीजों को स्‍वस्‍थ पाए जाने पर अस्‍पताल से घर भेजा गया था  जबकि 1,40,194 मरीज सक्रिय थे। शनिवार तक कुल 14,55,107 मरीज इस महामारी के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके थे।      

वहीं मुंबई में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 1,257 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी और 50 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई थी। शहर में कोरोना महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 10,059 तक पहुंच गई थी। मुंबई में शनिवार तक कुल 2,50,059 मरीज संक्रमित थे। इनमें से 2,21,538 मरीज पूरी तरह स्‍वस्‍थ बताये गये थे जबकि 17,977 मरीजों का इलाज चल रहा था।

chat bot
आपका साथी