Coronavirus Gujarat Update: गुजरात में 1.64 लाख पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, 1,136 नए मरीजों की पुष्टि

Coronavirus Ahamdabad News Update गुजरात में 1136 नए मरीजों की पुष्टि के बाद राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 164121 तक पहुंच चुका है। राज्‍य में बीते 24 घंटों में सात संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 08:47 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 08:56 AM (IST)
Coronavirus Gujarat Update: गुजरात में 1.64 लाख पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, 1,136 नए मरीजों की पुष्टि
गुजरात में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,64,121 तक पहुंच चुका है

अहमदाबाद, एएनआइ। गुजरात में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,136 नए मरीज सामने आये और सात संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। 1,201 मरीजों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,64,121 तक पहुंच चुका है जिनमें से 1,46,308 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं और 3,670 की मौत हो चुकी है। 14,143 मरीज सक्रिय बताये गये हैं जिनका कोविड अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है।    

गुजरात में बुधवार को 1,137 नए मरीजों की पुष्टि के बाद राज्‍य में कुल कोविड मरीजों की संख्‍या 1,62,985 तक पहुंच गयी थी। बुधवार को नौ संक्रमितों की मौत दर्ज की गई थी  और 1,180 मरीजों को इलाज के बाद अस्‍पताल से घर भेजा गया। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्‍य में अब तक कुल 1,45,107 मरीज इस महामारी के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके हैं ज‍बकि 3,663 की मौत हो चुकी है। राज्‍य में 14,215 मरीज सक्रिय बताये गए हैं जिनका कोविड अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है।   

 गुजरात में मंगलवार को कोरोना के 1,126 नए मरीजों की पहचान हुई थी और आठ संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी थी। 1,128 संक्रमितों का कोरोना टेस्‍ट नेगेटिव आने पर उन्‍हें अस्‍पताल से घर भेजा गया था। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार मंगलवार को राज्‍य में कुल सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 14,267 तक पहुंच गया था और कुल 3,654 मरीजों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी थी।  

सोमवार को गुजरात में 996 नए मामलों की पुष्टि हुई थी और 8 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी थी। 1,147 मरीज को स्‍वस्‍थ पाये गये थे। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार सोमवार को कुल संक्रमितों मरीजों का आंकड़ा 1,60,722 तक पहुंच चुका था जिनमें से कुल 1,42,799 मरीज स्‍वस्‍थ चुके थे जबकि 3,646 की मौत हो गई थी। सोमवार तक कुल 14,277 मरीज सक्रिय थे।

chat bot
आपका साथी