CoronaVirus Bihar: CM नीतीश व Dy.CM सुशील मोदी की कोरोना जांच, बिहार में मचा हड़कम्‍प

CoronaVirus Bihar बिहार विधान परिषद के सभापति के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सीएम नीतीश व डिपुटी सीएम सुशील मोदी की भी कोरोना जांच की गई है। पूरा मामला जानिए इस खबर में।

By Amit AlokEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 10:18 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 08:04 PM (IST)
CoronaVirus Bihar: CM नीतीश व Dy.CM सुशील मोदी की कोरोना जांच, बिहार में मचा हड़कम्‍प
CoronaVirus Bihar: CM नीतीश व Dy.CM सुशील मोदी की कोरोना जांच, बिहार में मचा हड़कम्‍प

पटना, जेएनएन। CoronaVirus Bihar: बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह (Avdhesh Narayan Singh) के कोरोना संक्रमित (Corona Positive) मिलने के बाद में सरकार से लेकर प्रशासन तक हड़कंप मच गया है। हाल के दिनों में उनके संपर्क में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) व उपमुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Dy.CM Sushil Kumar Modi) सहित अनेक मंत्री व अधिकारी आए हैं। उनकी हिस्‍ट्री लेकर सबों की कोरोना जांच (Corona Test) की जा रही है। इस कड़ी में मुख्‍यमंत्री व उपमुख्‍यमंत्री सहित कई मंत्रियों और अधिकारियों के भी सैंपल लिए गए हैं। रविवार को मिली जानकारी के अनुसार मुख्‍यमंत्री व उपमुख्‍यमंत्री सहित सभी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई।

नीतीश-मोदी के संपर्क में आए थे अवधेश नारायण सिंह

विदित हो कि दो दिन पहले बिहार विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्‍यों के शपथ ग्रहण समारोह में बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी आस-पास बैठे थे। अवधेश नारायण सिंह के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद नीतीश कुमार ने अपना जांच सैंपल दिया। उस समारोह में शामिल उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी सहित कई मंत्रियों व अधिकारियों ने भी सैंपल दिए हैं। देर रात मिली जानकारी के अनुसार मुख्‍यमंत्री की रिपोर्ट नेगेटिव आई। उपमुख्‍यमंत्री व विधानसभा अध्‍यक्ष विजय नारायण चौधरी की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ चुकी है। रिपोर्ट धीरे-धीरे आ रही है।

पॉजिटिव मिली विधान परिषद सभापति की जांच रिपोर्ट

विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह की तबीयत बीते दिनों खराब हुई। उनमें कोरोना के लक्षण दिखाई दिए तो जांच की गई। शनिवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अवधेश नारायण सिंह के अलावा उनके परिवार में पत्नी और पुत्र भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। उनका सहायक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

दिल्‍ली के सीएम केजरीवाल की भी हो चुकी कोरोना जांच

इसके पहले दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के बीमार पड़ने पर उनकी भी कोरोना जांच (COVID-19 Test) कराई गई थी। उस समय भी दिल्‍ली के शासन-प्रशासन में हड़कम्‍प मच गया था। हालांकि, केजरीवाल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव (Corona Negative) आई थी।

chat bot
आपका साथी