बसपा प्रमुख मायावती ने कहा- यूपी की भाजपा सरकार ऐसा काम न करे जिससे भयभीत हो ब्राह्मण समाज

कानपुर कांड को लेकर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति को बसपा ने भी हवा दी है। बसपा प्रमुख मायावती ने सरकार पर ब्राह्मण समाज को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 08:15 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 01:50 AM (IST)
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा- यूपी की भाजपा सरकार ऐसा काम न करे जिससे भयभीत हो ब्राह्मण समाज
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा- यूपी की भाजपा सरकार ऐसा काम न करे जिससे भयभीत हो ब्राह्मण समाज

लखनऊ, जेएनएन। कानपुर के विकास दुबे प्रकरण को लेकर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने भी हवा दी है। बसपा प्रमुख मायावती ने ब्राह्मण समाज को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए यूपी सरकार से जनविश्वास की बहाली के लिए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने ट्वीट कर दलितों, पिछड़ों और मुस्लिम समाज के लोगों को निशाना बनाने की का आरोप भी लगाया है।

बसपा प्रमुख मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'बीएसपी का मानना है कि किसी गलत व्यक्ति के अपराध की सजा के तौर पर उसके पूरे समाज को प्रताड़ित व कठघरे में नहीं खड़ा करना चाहिए। इसलिए कानपुर पुलिस हत्याकांड के दुर्दांत विकास दुबे व उसके गुर्गो के जुर्म को लेकर उसके समाज के भय व आतंक की जो चर्चा गर्म है, उसे दूर करना चाहिए। साथ ही यूपी सरकार अब खासकर विकास दुबे कांड की आड़ में राजनीति नहीं बल्कि इस संबंध में जनविश्वास की बहाली के लिए मजबूत तथ्यों के आधार पर ही कार्रवाई करे तो बेहतर है।' 

1. बीएसपी का मानना है कि किसी गलत व्यक्ति के अपराध की सजा के तौर पर उसके पूरे समाज को प्रताड़ित व कटघरे में नहीं खड़ा करना चाहिए। इसीलिए कानपुर पुलिस हत्याकाण्ड के दुर्दान्त विकास दुबे व उसके गुर्गों के जुर्म को लेकर उसके समाज में भय व आतंक की जो चर्चा गर्म है उसे दूर करना चाहिए।

— Mayawati (@Mayawati) July 12, 2020

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा है कि 'सरकार ऐसा कोई काम न करे जिससे अब ब्राह्मण समाज भी यहां अपने आप को भयभीत, आतंकित व असुरक्षित महसूस करे। इसी प्रकार यूपी में आपराधिक तत्वों के विरुद्ध अभियान की आड़ में कांटछांट कर दलित, पिछड़े व मुस्लिम समाज के लोगों को निशाना बनाना, यह भी कुछ राजनीति से प्रेरित लगता है जबकि सरकार को इन सब मामलों में पूरे तौर पर निष्पक्ष व ईमानदार होना चाहिए, तभी प्रदेश अपराधमुक्त होगा।'

3. इसी प्रकार, यूपी में आपराधिक तत्वों के विरूद्ध अभियान की आड़ में छांटछांट कर दलित, पिछड़े व मुस्लिम समाज के लोगों को निशाना बनाना, यह भी काफी कुछ राजनीति से प्रेरित लगता है जबकि सरकार को इन सब मामलों में पूरे तौर पर निष्पक्ष व ईमानदार होना चाहिए, तभी प्रदेश अपराध-मुक्त होगा।— Mayawati (@Mayawati) July 12, 2020

chat bot
आपका साथी