बार चुनाव : घर-घर जाकर वोट मांग रहे संभावित प्रत्याशी

दो व तीन नवंबर को नामांकन चार नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी और पांच नवंबर को प्रत्याशियों की लिस्ट चस्पा की जाएगी। मतदान सात नवंबर को होगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 05:31 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 05:31 PM (IST)
बार चुनाव : घर-घर जाकर वोट मांग रहे संभावित प्रत्याशी
बार चुनाव : घर-घर जाकर वोट मांग रहे संभावित प्रत्याशी

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : बार एसोसिएशन चुनाव के मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे दिन-प्रतिदिन प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है। अध्यक्ष और सचिव समेत विभिन्न पदों के संभावित प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। सबकी कोशिश है कि किसी भी तरह ज्यादा से ज्यादा अधिवक्ताओं का वोट अपने पक्ष में किया जा सके। इसी कड़ी में विभिन्न पदों के संभावित प्रत्याशी शहर से लेकर देहात तक दौड़ लगा रहे हैं और अधिवक्ताओं के घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं। वहीं दावतों का दौर भी शुरू हो गया है।

शहर के अलग-अलग रेस्तरां में अधिवक्ताओं के लिए दावतों का आयोजन किया जा रहा है। गाजियाबाद बार एसोसिएशन सचिव विजय गौड़ ने बताया कि बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए दो व तीन नवंबर को नामांकन, चार नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी और पांच नवंबर को प्रत्याशियों की लिस्ट चस्पा की जाएगी। मतदान सात नवंबर को होगा।

chat bot
आपका साथी