ABVP ने जीता हैदराबाद विश्‍वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव, आरती नागपाल बनीं अध्‍यक्ष

एबीवीपी ने हैदराबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ का चुनाव जीत लिया है। संगठन की आरती नागपाल को छात्रसंघ का यूनियन का अध्यक्ष चुना गया।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Sat, 06 Oct 2018 11:53 PM (IST) Updated:Sun, 07 Oct 2018 12:32 AM (IST)
ABVP ने जीता हैदराबाद विश्‍वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव, आरती नागपाल बनीं अध्‍यक्ष
ABVP ने जीता हैदराबाद विश्‍वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव, आरती नागपाल बनीं अध्‍यक्ष

हैदराबाद, एएनआइ। एबीवीपी ने हैदराबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ का चुनाव क्‍लीनशिप किया है। संगठन की आरती नागपाल को छात्रसंघ का यूनियन का अध्यक्ष चुना गया। उन्‍होंने एसएफआइ के एरेम नवीन कुमार को 334 वोटों के अंतर से हराया। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में जीत के बाद अब हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव में भी एबीवीपी ने जीत हासिल की है।

शनिवार देर शाम घोषित हुए चुनाव के परिणाम में आरती नागपाल को 1663 वोट मिले हैं, वहीं एरेम नवीन को 1329 वोट मिले हैं। एबीवीपी ने उपाध्‍यक्ष, महासचिव, संयुक्‍त सचिव, खेल सचिव और सांस्‍कृतिक सचिव के पदों पर भी जीत हासिल की है। अमित कुमार ने 247 वोटों के अंतर से उपाध्‍यक्ष पद पर जीत हासिल की है।

धीरज संगोजी ने महासचिव, प्रवीन कुमार ने संयुक्‍त सचिव, अरविंद एस कुमार ने सांस्‍कृतिक सचिव और राज ने खेल सचिव पद पर जीत हासिल की है।

chat bot
आपका साथी