62 हजार परिवार पीएम अन्न योजना के सहारे, सड़ा गेहूं बांट प्रशासन कर रहा खिलवाड़

शहर के 62 हजार परिवार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के सहारे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 06:57 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 06:57 AM (IST)
62 हजार परिवार पीएम अन्न योजना के सहारे, सड़ा गेहूं बांट प्रशासन कर रहा खिलवाड़
62 हजार परिवार पीएम अन्न योजना के सहारे, सड़ा गेहूं बांट प्रशासन कर रहा खिलवाड़

विशाल पाठक, चंडीगढ़

शहर के 62 हजार परिवार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के सहारे हैं। इन परिवार के 2,60,626 लोग प्रधानमंत्री की इस योजना का लाभ उठाते हैं, लेकिन जरूरतमंद लोगों के साथ प्रशासन कई दिनों से खिलवाड़ कर रहा है। योजना के तहत जरूरतमंदों को गेहूं वितरित किया जाता है, ताकि कोई भी गरीब या जरूरतमंद भूखा न रहे। प्रशासन इन जरूरतमंदों की मजबूरी का फायदा उठाकर इन्हें योजना के तहत गोदामों में पड़ा सड़ा हुआ गेहूं बांट रहा है। लाभार्थी लगातार सड़े हुए गेहूं वितरित किए जाने की शिकायत करते रहे हैं। बाजवूद प्रशासन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा सका। प्रशासन ने कार्रवाई के नाम पर अपने विभाग के कुछ फूड इंस्पेक्टरों को शोकॉज नोटिस जारी कर दिया है और हिदायतें जारी कर दी हैं। आखिरकार टेंडर क्यों रद नहीं कर रहा प्रशासन

जिन लाभार्थियों को योजना के तहत प्रशासन सड़ा हुआ गेहूं वितरित कर रहा है, उनका कहना है कि लगातार शिकायत के बावजूद प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उस ठेकेदार का ठेका रद क्यों नहीं कर रहे हैं। रविवार को धनास में भी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने राशन बंटने वाले स्थल पर जाकर जब गेहूं की गुणवत्ता जांची, तो पता चला वहां भी सड़ा हुआ गेहूं लोगों को बांटा जा रहा था, लेकिन प्रशासन ठेकेदार का ठेका रद कर दूसरे ठेकेदार को लोगों को गुणवत्ता का गेहूं वितरित करने की जिम्मेदारी देने से लगातार पीछे हट रहा है। जुलाई से नवंबर तक के लिए हर लाभार्थी को देना है 25 किलो गेहूं

योजना के तहत जिस ठेकेदार को गेहूं देने के लिए ठेका दिया गया है। उसे जुलाई से नवंबर तक के लिए हर लाभार्थी को 25 किलो गेहूं देना है। सड़ा हुआ गेहूं वितरित किए जाने के चलते अब तक योजना के तहत 80 फीसद से अधिक परिवार इस योजना के लाभ से वंचित हैं। शहर के इन एरिया में योजना के सर्वाधिक लाभार्थी

एरिया लाभार्थी

बुड़ैल 2,082

ड्डूमाजरा 1,490

दड़वा 1,117

धनास 7,010

हल्लोमाजरा 1,667

कॉलोनी नंबर-4 3,047

मलोया 3,172

मनीमाजरा 7,198

मौलीजागरां 6,003

रामदरबार 3,189

chat bot
आपका साथी