47 लोग मिले कोरोना संक्रमित, एक की मौत

कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को 47 और लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जबकि गोसाईंगंज के एक व्यापारी की मौत भी हो गई। व्यापारी का इलाज लखनऊ स्थित एक हॉस्पिटल में चल रहा था। उनका अंतिम संस्कार भी लखनऊ में ही किया गया.

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 11:05 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 11:05 PM (IST)
47 लोग मिले कोरोना संक्रमित, एक की मौत
47 लोग मिले कोरोना संक्रमित, एक की मौत

अयोध्या: कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को 47 और लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि गोसाईंगंज के एक व्यापारी की मौत भी हो गई। व्यापारी का इलाज लखनऊ स्थित एक हॉस्पिटल में चल रहा था। उनका अंतिम संस्कार भी लखनऊ में ही किया गया। गुरुवार को नगर निगम क्षेत्र के अवधपुरी कॉलोनी में तीन, मयाबाजार के अमसिन व परमाड़पुर में दो, तेलियागढ़ व मसौधा के गद्दोपुर में तीन-तीन एवं सोहावल के सुच्चितागंज चार व रौनाही में दो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा नगर निगम के देवकाली, गांधीनगर, लालकुर्ती, राजागली, रेलवे कॉलोनी, साहबगंज, निरालानगर, शक्तिनगर, राठहवेली व ऋषिटोला में एक-एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाया गया है। मसौधा के कौशलपुरी, कृष्णानगर, तारुन, बीकापुर के मीतनपुर, मयाबाजार के कटरा गोसाईंगंज थाना व पूराबाजार के शक्तिनगर व मड़ना, बीकापुर के नवरतनपुर, तारुन के तिलकराम का पुरवा में एक-एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके बाद अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1379 हो गई है। इनमें से 947 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस 410 हैं। गुरुवार को 64 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली।

chat bot
आपका साथी