चिदंबरम बोले, असली मुद्दों पर कब बात करेंगे पीएम मोदी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने पूछा कि क्या चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले पीएम मोदी असल मुद्दों पर बात करेंगे।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 11:31 AM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 11:31 AM (IST)
चिदंबरम बोले, असली मुद्दों पर कब बात करेंगे पीएम मोदी
चिदंबरम बोले, असली मुद्दों पर कब बात करेंगे पीएम मोदी
नई दिल्ली, पीटीआ। लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है, राजनीतिक पार्टियां अब चौथे चरण में होने वाले चुनाव प्रचार में जोर-शोर से जुट गई हैं। जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ता जाएगा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी अपने चरम पर पहुंचता जाएगा। तीसरे चरण के मतदान के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कई ट्वीट किए। चिदंबरम ने कहा कि पीएम मोदी अपनी रैलियों में पाकिस्तान को लेकर एक ही बात बार-बार दोहराते हैं। वो हर रैली में एक जैसी बात ही करते हैं, जिसे मैं सुनकर थक गया हूं। कांग्रेस नेता ने पूछा कि क्या चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले पीएम मोदी असल मुद्दों पर बात करेंगे।

chat bot
आपका साथी