सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में केंद्रीय मंत्री अठावले ने CBI जांच पर दिया जोर, कहा- ड्रग तस्करी पर अंकुश लगाना जरूरी

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील द्वारा सीबीआई जांच पर ऊंगली उठाए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि हमें ड्रग और इसकी तस्करी को खत्म करने की आवश्यकता है। साथ ही उनकी मैनेजर के मौत पर उन्होंने सीबीआई द्वारा जांच कराए जाने की बात कही।

By Monika MinalEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 03:23 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 03:23 PM (IST)
सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में केंद्रीय मंत्री अठावले ने CBI  जांच पर दिया जोर, कहा- ड्रग तस्करी पर अंकुश लगाना जरूरी
सुशांत सिंह मामले में बोले केंद्रीय मंत्री अठावले

नई दिल्ली, एएनआइ। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील द्वारा सीबीआई जांच की निंदा करने पर शनिवार को कहा, 'हमें ड्रग के खतरे और इसकी तस्करी को खत्म करने की जरूरत है।नार्कोटिक्स क्राइम ब्यूरो (NCB)  को इसकी जांच करनी चाहिए और  सीबीआई को भी जल्द इस मामले में निष्कर्ष निकालना चाहिए। सीबीआई को मौत मामले में नए ड्रग एंगल की जांच करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा, 'हमने सुना है कि 8 जून को पार्टी के दौरान सुशांत सिंह की मैनेजर दिशा सलियान का उनके घर पर उत्पीड़न हुआ। इसलिए सीबीआइ को इस मौत के मामले की जांच कर जल्द से जल्द निष्कर्ष निकालना चाहिए।' 

उल्लेखनीय है कि 8 जून को दिशा सालियान की उनके अपार्टमेंट की 14 वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। दिशा सालियान, सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर रह चुकी थीं। उसके बाद 14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की भी मोत हो गई। मामले की जांच सीबीआई कर रही है। सुशांत मामले में ड्रग एंगल का जांच कर रहे  NCB ने बुधवार को अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुलप्रीत सिंह, सिमोन खमबट्टा और सेलिब्रिटी मैनेजर श्रुति मोदी को समन किया था। 

दूसरी ओर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा है कि इस घटना के 4 महीने बीत गए हैं लेकिन अब तक प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई कुछ पता नहीं कर पाई है। कांग्रेस नेता ने कहा कि सुशांत की मौत का मामला NCB के ड्रग जांच तक पहुंच गया है जिसमें कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां शामिल हैं।

अठावले ने सुशांत की मैनेजर दिशा सालियान केस की जांच भी सीबीआई से कराने की मांग की और ड्रग्स मामले में संलिप्त कलाकारों को ब्लैक लिस्ट करते हुए फिल्म निर्माताओं द्वारा उन्हें काम न देने की अपील भी की। मंत्री ने कहा यदि फिल्म निर्माता ऐसा नहीं करते हैं तो उनकी पार्टी के इसका विरोध करते हुए शूटिंग बंद करने भी पहुंच सकते हैं।

chat bot
आपका साथी