यूपी चुनाव: जमीनी कार्यकर्ताओं को साथ लें व निर्वाचन क्षेत्रों में टीकाकरण की प्रक्रिया भी करें पूरी, BJP नेतृत्व ने सांसदों से कहा

मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल के मुताबिक भाजपा नेतृत्व ने सांसदों से कहा कि वे जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करें ताकि राज्य और केंद्र दोनों सरकारों के काम को हर नागरिक तक पहुंचाया जा सके।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 08:43 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 08:43 AM (IST)
यूपी चुनाव: जमीनी कार्यकर्ताओं को साथ लें व निर्वाचन क्षेत्रों में टीकाकरण की प्रक्रिया भी करें पूरी, BJP नेतृत्व ने सांसदों से कहा
जमीनी कार्यकर्ताओं को साथ लें व निर्वाचन क्षेत्रों में टीकाकरण की प्रक्रिया भी करें पूरी, BJP नेतृत्व सांसदों से

नई दिल्ली, एएनआइ। आगामी विधानसभा चुनावों पर नजर रखते हुए, भाजपा नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश के सांसदों को चुनावी राज्य में उनकी भूमिका के बारे में बताया। दिल्ली कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में दो दिवसीय बैठक के पहले दिन के दौरान, भाजपा ने यूपी के सांसदों को समय पर COVID-19 टीकाकरण अभियान पूरा करने और महामारी की तीसरी लहर को नियंत्रित करने के प्रावधान करने को कहा।

भाजपा, उत्तर प्रदेश के महासचिव सुब्रत पाठक, जो उन्नाव से भी सांसद हैं, ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें COVID-19 रोगियों के इलाज में मदद करने के लिए हर गांव में एक पुरुष और महिला प्रशिक्षित स्वास्थ्य सेवा स्वयंसेवक नियुक्त करने के लिए कहा है। पाठक ने बताया, 'आज की बैठक में हमारे संगठन के आगामी कार्यक्रमों और उसमें हमारे सभी सांसदों की क्या भूमिका होगी, इस पर चर्चा हुई। टीकाकरण को लेकर भी चर्चा हुई। हमें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि टीकाकरण पूरा हो और हमारे निर्वाचन क्षेत्र के सभी लोगों को दूसरी खुराक मिल जाए। साथ ही हर गांव में एक-एक प्रशिक्षित महिला, एक पुरुष स्वास्थ्य स्वयंसेवक नियुक्त करने के लिए कहा ताकि अगर तीसरी लहर की संभावना हो तो वे इलाज में मदद कर सकें। उसे COVID से निपटने के लिए पूरी किट से लैस होना होगा।'

मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल के मुताबिक, भाजपा नेतृत्व ने सांसदों से कहा कि वे जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करें, ताकि राज्य और केंद्र दोनों सरकारों के काम को हर नागरिक तक पहुंचाया जा सके। अग्रवाल ने आगे कहा, 'भाजपा 12 महीने से काम कर रही है। पार्टी केवल चुनावों की चिंता नहीं करती, जनसेवा हमारे संगठन का आदर्श वाक्य है। चुनाव न होने पर भी हम सक्रिय रहते हैं। लेकिन अब जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश में चुनाव आ रहे हैं, बैठक में इनके बारे में चर्चा होना स्वाभाविक है। अगले छह-सात महीने फरवरी-मार्च में चुनाव होने तक हमारे सांसद भी जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सक्रिय रहेंगे।'

उन्होंने कहा कि गुरुवार को बैठक के दूसरे दिन भी इन्हीं बातों पर चर्चा की जाएगी। मेरठ सांसद ने कहा कि हम सभी संगठन के ढांचे के भीतर कार्यकर्ता के रूप में अपनी भूमिका निभाएंगे। मुख्य बात यह है कि हमने जो काम किया है, जो काम हमारी सरकार ने किया है, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, वह जैसा चल रहा था वैसा ही चलता रहेगा। साढ़े चार साल में भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश का काफी विकास हुआ है। हम अपनी सरकार द्वारा किए गए कार्यों के आधार पर अगला चुनाव जीतेंगे।

यूपी भाजपा सांसदों की बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की और इसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाग लिया। बैठक में यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, सुनील बंसल, महासचिव (संगठन) और भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी