मनसुख मंडाविया की राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक, टीकाकरण बढ़ाने समेत इन मुद्दों पर मंथन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने देश में कोविड रोधी टीकारकण अभियान को आगे बढ़ाने पर चर्चा करने के लिए बुधवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की। जानें इस बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा की गई।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 04:34 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 04:43 PM (IST)
मनसुख मंडाविया की राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक, टीकाकरण बढ़ाने समेत इन मुद्दों पर मंथन
मनसुख मंडाविया ने टीकारकण अभियान को आगे बढ़ाने पर चर्चा करने के लिए राज्यों के मंत्रियों के साथ बैठक की।

नई दिल्‍ली, एजेंसियां। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने देश में कोविड रोधी टीकारकण अभियान को आगे बढ़ाने के लिए बुधवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में कोविड आपातकालीन प्रतिक्रिया पैकेज और टीकाकरण बढ़ाने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक बैठक से पहले केंद्रीय स्‍वास्‍थ्य मंत्री मांडविया ने ट्वीट कर कहा था कि मैं आज राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से मिल रहा हूं। इस बैठक में कोविड रोधी टीकाकरण, आपातकाल कोविड पैकेज समेत अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी।  

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने यह भी बताया कि हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन योजना पर भी बातचीत होगी। मालूम हो कि केंद्र सरकार ने राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से कहा है कि वे अब उन लाभार्थियों पर ध्यान केंद्रित करें जिन्हें कोविड-19 रोधी वैक्‍सीन की दूसरी खुराक लगनी है। मालूम हो कि देश में अब तक लोगों को कोविड रोधी वैक्‍सीन की 103.53 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी है। 18-44 वर्ष आयु समूह में 41,10,37,440 लोगों को पहली जबकि 13,11,13,078 को दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक देश में अब तक कुल 72,13,19,294 पहली खुराक जबकि 31,35,17,300 दूसरी खुराक दी जा चुकी है। यही नहीं कोविड-19 टीकाकरण का आंकड़ा मंगलवार को 103 करोड़ (1,03,48,36,594) को पार कर गया है। देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 13,451 नए मामले सामने आए जबकि 585 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,42,15,653 हो गया है जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 4,55,653 हो गई है।

chat bot
आपका साथी