अरुणाचल प्रदेश में नेशनल पीपुल्स पार्टी के दो विधायक कांग्रेस में शामिल

कांग्रेस विधायक दल के नेता टेकम पारियो ने कहा कि ये नेता जनसंपर्क के जरिये विधानसभा और लोकसभा चुनावों में बदलाव लाएंगे।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 12:34 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 12:34 AM (IST)
अरुणाचल प्रदेश में नेशनल पीपुल्स पार्टी के दो विधायक कांग्रेस में शामिल
अरुणाचल प्रदेश में नेशनल पीपुल्स पार्टी के दो विधायक कांग्रेस में शामिल
ईटानगर, प्रेट्र। अरुणाचल प्रदेश में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के दो विधायक गुरुवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विधायक तपांग तलोह और राजेश टैचो ने कांग्रेस में शामिल होते हुए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और पीसीसी प्रमुख ताकम संजय में आस्था जताई।

इस दौरान पूर्व मंत्री और भाजपा पदाधिकारी कोमोली मोसांग तथा लिची लेगी ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली। विधानसभा में कांग्रेस के फिलहाल तीन विधायक थे। गुरुवार को दो और विधायकों के पार्टी में शामिल होने के बाद इनकी संख्या पांच हो जाएगी। विधानसभा में भाजपा के विधायकों की संख्या 48 है और उन्हें दो निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन प्राप्त है।

कांग्रेस विधायक दल के नेता टेकम पारियो ने कहा कि ये नेता जनसंपर्क के जरिये विधानसभा और लोकसभा चुनावों में बदलाव लाएंगे।

--------

chat bot
आपका साथी