थरूर ने कहा- उम्मीद है पेगासस मुद्दे पर विचार करेगी संसदीय समिति, भाजपा पर समिति की बैठक को बाधित करने का आरोप

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) पर संसदीय समिति के अध्यक्ष शशि थरूर ने रविवार को कहा कि भाजपा के सदस्यों ने 28 जुलाई को समिति की बैठक बाधित की क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि पेगासस आरोपों पर कोई चर्चा हो।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Mon, 09 Aug 2021 12:56 AM (IST) Updated:Mon, 09 Aug 2021 12:56 AM (IST)
थरूर ने कहा- उम्मीद है पेगासस मुद्दे पर विचार करेगी संसदीय समिति, भाजपा पर समिति की बैठक को बाधित करने का आरोप
थरूर ने भाजपा सदस्यों पर लगाया संसदीय समिति की बैठक को बाधित करने का आरोप

नई दिल्ली, प्रेट्र। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) पर संसदीय समिति के अध्यक्ष शशि थरूर ने रविवार को कहा कि भाजपा के सदस्यों ने 28 जुलाई को समिति की बैठक बाधित की, क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि पेगासस आरोपों पर कोई चर्चा हो। जिन अधिकारियों को गवाही देनी थी, लगता है उन्हें पेश नहीं होने का निर्देश दिया गया। हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी समय में समिति जासूसी मुद्दे पर सुनवाई करेगी।

थरूर ने संसद में गतिरोध के लिए भाजपा पर मढ़ा दोष

थरूर ने संसद में गतिरोध के लिए भी भाजपा पर दोष मढ़ा और आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल अपने एजेंडे के लिए लोकतंत्र के मंदिर का महत्व घटाकर उसे रबड़ स्टांप में बदलने पर आमादा है।

राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर जवाबदेह होने से सरकार के इन्कार ने लोकतंत्र का उड़ाया मजाक

कांग्रेस नेता थरूर ने उस टिप्पणी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की कि विपक्ष ने संसद का अपमान किया है। थरूर ने कहा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व के मुद्दे पर किसी भी तरह जवाबदेह होने से सरकार के इन्कार ने लोकतंत्र और आम भारतीयों का मजाक उड़ाया है, जिसका सरकार प्रतिनिधित्व करने का दावा करती है।

कांग्रेस नेता थरूर ने कहा- जवाबदेही से बचना संसद का अपमान

पूर्व केंद्रीय मंत्री और तिरुअनंतपुरम के सांसद ने जोर देकर कहा कि चर्चा और जवाबदेही से बचना संसद का अपमान है।

chat bot
आपका साथी