गांधीवादी नेता सुब्बाराव ने किया नक्सलियों का समर्थन, कहा- मैं उनके साथ हूं

डॉ. एसएन सुब्बाराव ने कहा है कि अमीरों और गरीबों के बीच की खाई ही नक्सली समस्या की जड़ है।

By Arti YadavEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 09:58 AM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 02:24 PM (IST)
गांधीवादी नेता सुब्बाराव ने किया नक्सलियों का समर्थन, कहा- मैं उनके साथ हूं
गांधीवादी नेता सुब्बाराव ने किया नक्सलियों का समर्थन, कहा- मैं उनके साथ हूं
ग्वालियर (नईदुनिया)। प्रसिद्ध गांधीवादी व सर्वोदयी नेता डॉ. एसएन सुब्बाराव ने कहा है कि अमीरों और गरीबों के बीच की खाई ही नक्सली समस्या की जड़ है। यदि हर हाथ को काम मिल जाए तो बंदूक कौन थामेगा, कौन नक्सली रहेगा। सरकार को इस दिशा में सोचना ही चाहिए। कोई आदमी बेकार न रहे, कोई आदमी भूखा नहीं रहे। मैं नक्सलियों के साथ खड़ा हूं। सुब्बाराव बुधवार को यहां पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि स्थिति यह है कि आदिवासियों को वन विभाग के अधिकारी कानून बताकर जंगल में रहने तक नहीं दे रहे हैं। बाप-दादाओं के जमाने से रहने वालों से पट्टा मांगा जा रहा है। दो बार आदिवासी अपनी मांगों को लेकर मार्च निकाल चुके हैं। आश्वासन मिले पर अमल नहीं हुआ।

इस बार फिर दो अक्टूबर को 25 हजार आदिवासी ग्वालियर में एकता परिषद के बैनर तले एकत्र हो रहे हैं। ये सब हर हाथ को काम, रहने के लिए जगह की मांग को लेकर तीन अक्टूबर को यहां से मुरैना के रास्ते दिल्ली कूच करेंगे।

chat bot
आपका साथी