सोनिया गांधी 24 जून को AICC और PCC के साथ करेंगी बैठक, राजनीतिक मुद्दों पर होगी चर्चा

24 जून को वीडिया कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में एआइसीसी के जनरल सेक्रेटरी राज्यों के प्रभारी और पीसीसी के अध्यक्ष शामिल होंगे। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यह बैठक बुलाई है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 02:50 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 02:50 PM (IST)
सोनिया गांधी 24 जून को AICC और PCC के साथ करेंगी बैठक, राजनीतिक मुद्दों पर होगी चर्चा
वीडिया कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी कांग्रेस की बैठक

नई दिल्ली, एएनआइ। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष (Congress Interim President) सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने वर्तमान की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के लिए एक बैठक बुलाई है। यह बैठक 24 जून, 2021 यानी गुरुवार को वीडिया कांफ्रेंसिंग के जरिए आयोजित की जाएगी। इस बैठक में एआइसीसी (All India Congress Committee) के जनरल सेक्रेटरी, राज्यों के प्रभारी और पीसीसी (Pradesh Congress Committee) के अध्यक्ष शामिल होंगे। इस दौरान हालिया राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की जाएगी।

Congress Interim President Sonia Gandhi has called a meeting of AICC General Secretaries, State Incharges and PCC Presidents on 24 June through video conferencing to discuss the current political situation

(file pic) pic.twitter.com/IJhneB21H3

— ANI (@ANI) June 21, 2021

इस बीच कांग्रेस नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री (Punjab CM) कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) के 22 जून को एआइसीसी पैनल के सदस्यों से मिलने की संभावना है, ताकि पार्टी नेतृत्व अगले साल विधानसभा चुनावों से पहले राज्य इकाई में गुटबाजी को खत्म करने के लिए एक स्वीकार्य फॉर्मूला खोजने की कोशिश कर सके। पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में उभरी कलह को लेकर गठित तीन सदस्यीय पैनल से पंजाब सीएम ने जून की शुरुआत में मुलाकात की थी। समिति ने पार्टी के विधायकों, सांसदों और अन्य नेताओं से भी मुलाकात की थी जिसके बाद पैनल के सदस्यों ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक रिपोर्ट सौंपी थी। इस समिति में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और एआइसीसी के पंजाब मामलों के प्रभारी महासचिव हरीश रावत (Harish Rawat) और पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल (JP Aggrawal) शामिल थे।

पंजाब के मुख्यमंत्री पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात कर सकते हैं। सूत्रों ने कहा कि राहुल गांधी घटनाक्रम पर नजर रख रहे हैं लेकिन पार्टी आलाकमान ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी चाहती हैं कि समिति एक ऐसा फॉर्मूला लाए जो सभी नेताओं को स्वीकार्य हो।

chat bot
आपका साथी