राष्ट्र मंच के नेताओं से आज मिल रहे शरद पवार, शिवसेना नेता संजय राउत ने दी जानकारी

राष्ट्र मंच के नेताओं से शरद पवार आज मुलाकात करेंगे। इसकी जानकारी शिवसेना नेता संजय राउत ने दी। उन्होंने बताया शरद पवार आज राष्ट्र मंच के नेताओं से मिल रहे हैं। वे बड़े नेता हैं और राजनीति आर्थिक समेत विभिन्न मुद्दों पर लोग उनसे संपर्क करते हैं।

By Monika MinalEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:16 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:16 AM (IST)
राष्ट्र मंच के नेताओं से आज मिल रहे शरद पवार, शिवसेना नेता संजय राउत ने दी जानकारी
राष्ट्र मंच के नेताओं से मिल रहे शरद पवार, शिवसेना नेता संजय राउत ने दी जानकारी

नई दिल्ली, एएनआइ। शिवसेना के संजय राउत ने मंगलवार को राष्ट्र मंच के नेताओं के साथ शरद पवार की बैठक के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया, 'शरद पवार आज राष्ट्र मंच के नेताओं से मिल रहे हैं। वे बड़े नेता हैं और राजनीति, आर्थिक समेत विभिन्न मुद्दों पर लोग उनसे संपर्क करते हैं। मैं यह नहीं कहूंगा की यह मुलाकात सभी विपक्षी पार्टियों की है। सपा, बसपा, YSRCP, तेदेपा (TDP) और TRS इस बैठक में नहीं शामल हो रहे हैं।'

Sharad Pawar is meeting Rashtra Manch leaders today. He is a big leader & many people consult him on various issues incl politics, economy. I won't say this is a meeting of all opposition parties. SP, BSP, YSRCP, TDP and TRS also not in this meeting: Sanjay Raut, Shiv Sena pic.twitter.com/mWjF15v3VP— ANI (@ANI) June 22, 2021

इस बैठक में सीनियर एडवोकेट केटीएस तुलसी,पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी, गीतकार जावेद अख्तर, फिल्मकार प्रीतीश नंदी, सीनियर वकील कोलिन गोंसाल्वेस, करण थापर और आशुतोष को भी आमंत्रित किया गया है। 2018 की जनवरी माह में पूर्व भाजपा नेताओं यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा ने राष्ट्र मंच की शुरुआत की थी। शरद पवार के नेतृत्व में हो रही इस बैठक को अहम माना जा रहा है। संभावना जताई गई है कि इस बैठक में कांग्रेस नेता मनीष तिवारी और शत्रुघ्न सिन्हा, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी, आप सांसद संजय सिंह, राकांपा सांसद मजीद मेमन, सपा नेता घनश्याम तिवारी, जदयू के पूर्व नेता पवन वर्मा और पूर्व राजदूत केसी के अलावा राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी व उनके भाकपा समकक्ष डी राजा भी शामिल हो रहे हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के नेता यशवंत सिन्हा ने सोमवार शाम को ही ट्वीट कर इस बैठक के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता शरद पवार उनके राष्ट्र मंच की एक बैठक की मेजबानी करेंगे। उन्होंने कहा, 'हम कल (मंगलवार) शाम 4 बजे राष्ट्र मंच की बैठक करेंगे। शरद पवार अपने घर पर बैठक की मेजबानी करने के लिए सहमत हो गए हैं।' 

We shall have a meeting of the Rashtra Manch tomorrow at 4 pm. Sri Sharad Pawar has kindly agreed to host the meeting at his place.— Yashwant Sinha (@YashwantSinha) June 21, 2021

chat bot
आपका साथी