TDP के वरिष्ठ नेता शिव प्रसाद का चेन्नई में निधन, भगवान कृष्‍ण के रूप आ चुके हैं नजर

तेदेपा के वरिष्ठ नेता और चित्तूर के पूर्व सांसद एन शिव प्रसाद का आज चेन्नई के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Sat, 21 Sep 2019 04:13 PM (IST) Updated:Sat, 21 Sep 2019 04:35 PM (IST)
TDP के वरिष्ठ नेता शिव प्रसाद का चेन्नई में निधन, भगवान कृष्‍ण के रूप आ चुके हैं नजर
TDP के वरिष्ठ नेता शिव प्रसाद का चेन्नई में निधन, भगवान कृष्‍ण के रूप आ चुके हैं नजर

चेन्नई, एएनआइ।  TDP (तेलगु देशम पार्टी) के वरिष्ठ नेता और चित्तूर के पूर्व सांसद एन शिव प्रसाद का आज यानी 21 सितंबर को निधन हो गया। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे, जहां शनिवार को उन्होंने चेन्नई के अपोलो अस्पताल में अंतिम सांस ली। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवप्रसाद पिछले कुछ समय से किडनी से संबंधित बीमारी से पीड़ित थे। बता दें कि वे आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की आवाज को मजबूत करते रहे है। वह संसद में अपने पहनावे को लेकर काफी चर्चा में रहे। टीडीपी द्वारा एक बार संसद भवन में प्रदर्शन कर रही थी, जहां उस दौरान शिव प्रसाद भगवान कृष्‍ण के रूप में बांसुरी बजाते नजर आए।

चंद्रबाबू नायडू ने जताया दुख

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेदेपा अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने शिवप्रसाद के निधन पर गहरा शोक जताया। नायडू ने कहा, 'शिवप्रसाद उनके मित्र जैसे थे, आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने में उनके संघर्ष को याद रखा जाएग।'

बता दें कि शिवप्रसाद 1999 से 2004 तक आंध्र प्रदेश विधानसभा के सदस्य रहें। फिर 2009 में चित्तूर लोकसभा क्षेत्र से जीत हासिल की और मई 2014 में दोबारा लोकसभा सदस्य के रूप में संसद पहुंचे। शिवप्रसाद कई बार लोकसभा में प्रदेश के विभाजन को लेकर प्रदर्शन कर चुके थे। उनके अपने रवैये के लिए निलंबित भी किया गया।

chat bot
आपका साथी