SC में रंजीत कुमार की याचिका मंजूर, जगन्‍नाथ मंदिर पर रिपोर्ट के लिए मांगा था समय

जस्‍टिस अरुण मिश्रा की अध्‍यक्षता वाली बेंच ने एमिकस क्‍यूरी रंजीत कुमार व सॉलीसीटर जनरल तुषार मेहता से पुरी के जगन्‍नाथ मंदिर जाकर वहां की स्‍थिति पर रिपोर्ट तैयार करने को कहा था।

By Monika MinalEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 03:54 PM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 04:01 PM (IST)
SC में रंजीत कुमार की याचिका मंजूर, जगन्‍नाथ मंदिर पर रिपोर्ट के लिए मांगा था समय
SC में रंजीत कुमार की याचिका मंजूर, जगन्‍नाथ मंदिर पर रिपोर्ट के लिए मांगा था समय

नई दिल्‍ली, एएनआइ। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एमिकस क्‍यूरी रंजीत कुमार की याचिका को स्‍वीकार कर लिया। याचिका में उन्‍होंने पुरी के जगन्‍नाथ मंदिर प्रबंधन द्वारा चलाए गए निष्‍काषण अभियान पर रिपोर्ट तैयार करने के लिए दो हफ्ते का समय मांगा था। मामले की अगली सुनवाई अक्‍टूबर माह के पहले हफ्ते में की जाएगी।

बता दें कि जस्‍टिस अरुण मिश्रा की अध्‍यक्षता वाली बेंच ने अपने आदेश में सॉलीसीटर जनरल तुषार मेहता और एमिकस क्यूरी रंजीत कुमार से कहा कि वह पुरी में जगन्नाथ मंदिर जाएं और मंदिर प्रबंधन व राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे अनधिकृत निष्कासन अभियान की स्थिति की जांच करें और इस पर विस्तृत रिपोर्ट भी दाखिल करें।

यह भी पढ़ें: जगन्नाथ मंदिर के आसपास अतिक्रमण हटाओ अभियान पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इन्कार

यह भी पढ़ें: जगन्नाथ मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने रंजीत कुमार को एमिकस बनाया

chat bot
आपका साथी