संजय राउत का BJP पर आरोप, कहा- महाराष्ट्र की पूर्व सत्ता में शिवसेना के साथ होता था 'गुलामों' सा व्यवहार

संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए रविवार को कहा कि राज्य में पहले की भाजपा सरकार ने शिवसेना के साथ खराब व्यवहार किया और ऐसा व्यवहार करती थी की राजनीतिक तौर पर इसका अस्तित्व खत्म हो जाए।

By Monika MinalEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 08:40 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 08:40 AM (IST)
संजय राउत का  BJP पर आरोप, कहा-  महाराष्ट्र की पूर्व सत्ता में शिवसेना के साथ होता था 'गुलामों' सा व्यवहार
BJP की सत्ता में शिवसेना के साथ होता था 'गुलामों' सा व्यवहार

जलगांव, एएनआइ। शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी पर अनेक आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राज्य की पूर्व भाजपा सरकार ने शिवसेना के साथ काफी खराब व्यवहार किया और ऐसे फैसले लिए ताकि यह पार्टी राजनीतिक तौर पर अपना अस्तित्व खत्म खो दे।जलगांव में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संजय राउत ने कहा, 'पिछले पांच साल तक सत्ता में शिवसेना थी लेकिन इस दौरान हर गांव से शिवसेना की मौजूदगी को मिटा देने का भरसक प्रयास किया गया । हमारे साथ गुलामों की तरह का व्यवहार हुआ।'

उन्होंने कहा, 'प्रदेश की पूर्व सरकार में शिवसेना का दोयम दर्जा था और उसके साथ गुलाम की तरह व्यवहार किया गया। हमारे समर्थन के कारण मिली ताकत का दुरुपयोग करके हमारी पार्टी को समाप्त करने की कोशिश की गई।' राउत ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर विवाद के कारण ही शिवसेना-भाजपा का गठबंधन खत्म हुआ। वर्ष 2019 में महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस के साथ एक अप्रत्याशित गठबंधन कर सरकार बनाई। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें हमेशा लगता था कि महाराष्ट्र में शिवसेना का मुख्यमंत्री होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि भले ही शिव सैनिकों को कुछ नहीं मिला, लेकिन हम गर्व से कह सकते हैं कि राज्य का नेतृत्व शिवसेना के पास है। महाविकास अघाडी सरकार का (नवंबर 2019 में) इसी भावना के साथ गठन हुआ था।

कुछ दिनों पहले ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की थी। तब से राजनीतिक अटकलों का बाजार गर्म है। बता दें कि इस मुलाकात को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने अहम बयान दिया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी। राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश और भाजपा के शीर्ष नेता हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले सात साल तक भाजपा की सफलता का श्रेय पीएम मोदी को जाता है। बता दें कि राउत फिलहाल उत्तर महाराष्ट्र के दौरे पर हैं।

chat bot
आपका साथी