NIC Tech Conclave 2020: रवि शंकर प्रसाद बोले, देश को डाटा एनालिटिक्स का केंद्र बनाने पर हो काम

एनाइसी की तरफ से आयोजित एनआइसी टेककॉन्क्लेव 2020 का उद्घाटन करते हुए प्रसाद ने कहा कि स्कूलों के जरिए टेक्नोलॉजी आबादी के बड़े हिस्से तक पहुंचनी चाहिए।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 08:52 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 09:02 PM (IST)
NIC Tech Conclave 2020: रवि शंकर प्रसाद बोले, देश को डाटा एनालिटिक्स का केंद्र बनाने पर हो काम
NIC Tech Conclave 2020: रवि शंकर प्रसाद बोले, देश को डाटा एनालिटिक्स का केंद्र बनाने पर हो काम

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक व सूचना प्रौद्योगिकी, संचार और कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा है कि भारत को डाटा एनालिटिक्स और डाटा रिफाइनिंग का केंद्र बनाने की दिशा में काम होना चाहिए। उन्होंने नेशनल इन्फोर्मेटिक्स सेंटर (NIC) से कहा कि उसे डिजिटल सेक्टोरल प्लेटफार्म उपलब्ध करा कर इस दिशा में काम आगे बढ़ाना चाहिए।

एनाइसी की तरफ से आयोजित 'एनआइसी टेककॉन्क्लेव 2020' का उद्घाटन करते हुए प्रसाद ने कहा कि स्कूलों के जरिए टेक्नोलॉजी आबादी के बड़े हिस्से तक पहुंचनी चाहिए। उन्होंने कहा कि न्यू इंडिया की आकांक्षाएं बेहद ऊंची हैं। इसलिए विश्व स्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने की जरूरत होगी। प्रसाद ने कहा कि स्टार्ट अप्स और बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों को सरकार के इस प्रयास से जुड़ने की आवश्यकता है।

दो दिन तक चलने वाले इस कॉन्क्लेव में स्वास्थ्य के क्षेत्र में डिजिटल प्लेटफार्म, डिजिटल गवर्नेस के लिए इंटैलिजेंट ऑटोमेशन और माडर्न माइक्रो सविसेज की चुनौतियों पर चर्चा होगी। आइटी सेक्टर के विशेषज्ञ इन विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे।

chat bot
आपका साथी