राज्यवर्धन राठौड़ ने पुलवामा आतंकी हमले को लेकर पाक के खिलाफ कही ये बड़ी बात

केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, सुरक्षा एजेंसियों के पास पुलवामा हमले में पाकिस्तान का हाथ होने के पक्के सुबूत हैं। इसके बारे में पड़ोसी मुल्क को स्पष्ट रूप से बता दिया गया है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 12:55 AM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 12:55 AM (IST)
राज्यवर्धन राठौड़ ने पुलवामा आतंकी हमले को लेकर पाक के खिलाफ कही ये बड़ी बात
राज्यवर्धन राठौड़ ने पुलवामा आतंकी हमले को लेकर पाक के खिलाफ कही ये बड़ी बात

 नई दिल्ली, प्रेट्र। सुरक्षा एजेंसियों के पास पुलवामा हमले में पाकिस्तान का हाथ होने के पक्के सुबूत हैं। इसके बारे में पड़ोसी मुल्क को स्पष्ट रूप से बता दिया गया है। केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मंगलवार को यह कहा। प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने बयान में कहा है कि यदि भारत कार्रवाई करने लायक सूचना मुहैया कराता है तो पुलवामा हमले की साजिश रचने वालों के खिलाफ कार्रवाई क जाएगी। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद केंद्रीय मंत्री ने यह टिप्पणी की है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री राठौड़ ने राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में मंगलवार को सातवें राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार समारोह में 13 विजेताओं को सम्मानित किया। हिमालय क्षेत्र पर किए गए अपने काम के लिए मशहूर फोटोग्राफर अशोक दिलवाली को यहां 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया।

पेशेवर एवं गैरपेशेवर श्रेणी में 13 फोटोग्राफरों को नकद पुरस्कार दिया गया। शांत कुमार को 'प्रोफेशनल फोटोग्राफर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार दिया गया और गुरदीप धीमान को 'अमेच्योर फोटोग्राफर ऑफ द ईयर' श्रेणी में सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी