बिना हेलमेट बाइक चलाने पर गहलोत और पायलट को नोटिस भेजेगी सरकार

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाइक पर सवार होते समय हेलमेट नहीं लगाकर नियमों का उल्लंघन किया है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 08:55 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 08:55 PM (IST)
बिना हेलमेट बाइक चलाने पर गहलोत और पायलट को नोटिस भेजेगी सरकार
बिना हेलमेट बाइक चलाने पर गहलोत और पायलट को नोटिस भेजेगी सरकार

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के परिवहन मंत्री युनूस खान का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाइक पर सवार होते समय हेलमेट नहीं लगाकर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का उल्लंघन किया है। जिसके कारण आम लोगों में गलत संदेश गया है।

शनिवार को नागौर में पत्रकारों से बातचीत में युनूस खान ने कहा कि सचिन पायलट केंद्र में मंत्री और अशोक गहलोत दो बार राज्य में मुख्यमंत्री रह चुके है। ऐसे में उन्होंने बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाए गए कानून की अवहेलना की है। इसके लिए सरकार की तरफ से उन्हें नोटिस भेजा जाएगा। दोनों नेताओं के खिलाफ नियमों के तहत पुलिस और परिहन विभाग काम करेगा।

उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस एवं परिवहन विभाग के कर्मचारी उस मोटर साइकिल के बारे में भी जानकारी कर रहे है,जिस पर सवार होकर पिछले दिनों गहलोत और पायलट कांग्रेस के सम्मेलन में पहुंचे थे।

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह करौली में कांग्रेस की संकल्प रैली में शामिल होने के लिए दोनों नेता एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे थे। पायलट ने मोटरसाइकिल चलाई थी और गहलोत पीछे बैठे थे।

chat bot
आपका साथी