प्रवासी मजदूरों के खाते में रुपये डाले सरकार, राहुल ने ट्वीट कर केंद्र को याद दिलाई जिम्मेदारी

प्रवासी मजदूरों का पलायन एक बार फिर हो रहा है। दरअसल कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने राजधानी में 6 दिनों का पूर्ण लॉकडाउन लगाया है जिसके बाद मजदूरों ने अपने गृह प्रदेशों की राह पकड़ ली।

By Monika MinalEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 11:04 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 11:04 AM (IST)
प्रवासी मजदूरों के खाते में रुपये डाले सरकार, राहुल ने ट्वीट कर केंद्र को याद दिलाई जिम्मेदारी
राहुल का ट्वीट- प्रवासी मजदूरों के खाते में धनराशि डाले सरकार

नई दिल्ली, एएनआइ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने मंगलवार को प्रवासी मजदूरों का हवाला देते हुए केंद्र सरकार को उनकी जिम्मेदारी याद दिलाई और कहा कि इन प्रवासी मजदूरों के खाते में सरकार की ओर से  धनराशि दिया जाना चाहिए।  कोविड-19 के प्रलयंकारी दूसरे वेव के कारण लागू किए गए प्रतिबंधों व सख्त उपायों के बाद प्रवासी मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है। कांग्रेस नेता ने आज अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया और लिखा, 'प्रवासी मजदूर एक बार फिर पलायन कर रहे हैं। ऐसे हालात में यह केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि उनके बैंक खाते में धनराशि डाले।' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने सवाल किया, 'लेकिन क्या कोरोना संक्रमण फैलाने के लिए जनता को दोष देने वाली सरकार जनहित में यह कदम उठाएगी?'  

प्रवासी एक बार फिर पलायन कर रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार की ज़िम्मेदारी है कि उनके बैंक खातों में रुपय डाले।

लेकिन कोरोना फैलाने के लिए जनता को दोष देने वाली सरकार क्या ऐसा जन सहायक क़दम उठाएगी?#Lockdown

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 20, 2021

दरअसल, दिल्ली में लागू किए गए 6 दिन के लॉकडाउन के कारण सैंकड़ों प्रवासी मजदूरों की भीड़  सोमवार शाम को अपने गृह प्रदेश जाने को आनंद विहार बस टर्मिनल पर जमा हो गई जिसके  राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में भारी ट्रैफिक देखने को मिली।   इन प्रवासी मजदूरों की भीड़ को बस स्टॉप पर घंटों इंतजार करना पड़ा इनके पास शारीरिक दूरी का कोई विकल्प नहीं था। दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान और तमिलनाडु  समेत देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन और कर्फ्यू जैसे सख्त उपाय किए जा रहे हैं। 

पिछले साल जब देश भर में लॉकडाउन लगा था तब प्रवासी मजदूरों ने पैदल ही या फिर साइकिल पर अपने गृह प्रदेशों की राह ले ली थी क्योंकि उस वक्त न तो ट्रेनें थी और न ही कोई अन्य वाहन। इस बार दोबारा ये प्रवासी  वैसा समय नहीं देखना चाहते इसलिए अभी से ही अपने घरों की ओर जाना शुरू कर दिया है। भारत में अभी कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर है जिसमें बीते 24 घंटों में  2.73 लाख से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं। 

chat bot
आपका साथी