राफेल सौदे में कीमत बढ़ने की रिपोर्ट बकवास : जेटली

Rafale row, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राफेल सौदे की कीमत बढ़ने की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है।

By Nancy BajpaiEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 08:03 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 08:03 AM (IST)
राफेल सौदे में कीमत बढ़ने की रिपोर्ट बकवास : जेटली
राफेल सौदे में कीमत बढ़ने की रिपोर्ट बकवास : जेटली

नई दिल्ली, प्रेट्र। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राफेल सौदे की कीमत बढ़ने की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। जेटली ने कहा है कि यह काल्पनिक गणित पर आधारित है। शुक्रवार को कई ट्वीट में मंत्री ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने कीमत का आकलन किया है और सीएजी भी उसकी जांच कर रहा है।

उन्होंने कहा, 'राफेल पर नया लेख बकवास गणित पर आधारित है। साल 2007 में नहीं हुए सौदे के दाम को दरकिनार करिए और 2016 के दामों से इसकी तुलना करिए और एक घोटाला खोजिए।’

जेटली ने दी हिंदू में छपी एक रिपोर्ट पर टिप्पणी की है। अंग्रेजी अखबार ने दावा किया है कि वायुसेना की 126 विमानों की मांग की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 36 विमान खरीदने के फैसले से कीमत में हर एक जेट की कीमत में 41.42 फीसद की वृद्धि हुई। केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि 2007 की पेशकश में वृद्धि 2016 के मुकाबले कहीं ज्यादा थी।

chat bot
आपका साथी