पंजाब के राज्यपाल बदनौर अभा शूटिंग स्पर्धा में लगाएंगे निशाना

पंजाब के राज्यपाल वीपी स‍िंह बदनौर 70 साल की उम्र में भोपाल में आयोजित 28वीं अभा जीवी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप में बतौर खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

By Jagran News NetworkEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 08:43 AM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 09:14 AM (IST)
पंजाब के राज्यपाल बदनौर अभा शूटिंग स्पर्धा में लगाएंगे निशाना
पंजाब के राज्यपाल बदनौर अभा शूटिंग स्पर्धा में लगाएंगे निशाना
नईदुनिया, भोपाल। पंजाब के राज्यपाल वीपी स‍िंह बदनौर की पहचान एक नेता के रूप में है, मगर उन्हें निशानेबाजी का भी बहुत शौक है। यही कारण है कि 70 साल की उम्र में वह मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित 28वीं अभा जीवी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप में बतौर खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

बदनौर वेटरंस कैटेगरी के ट्रैप इवेंट में अपनी चुनौती पेश करेंगे। सोमवार को ट्रैप इवेंट में अभ्यास होगा, जबकि मंगलवार को मुकाबला होगा। राज्‍यपाल बदनौर राजस्थान की भीलवाड़ा सीट से सांसद रह चुके हैं। वह राज्यसभा और लोकसभा दोनों सदनों में रहे हैं।

17 अगस्त 2016 को उन्हें पंजाब का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। स्पर्धा का औपचारिक शुभारंभ रविवार को भोपाल स्थित मप्र राज्य शूटिंग अकादमी में खेल संचालक डॉ. एसएल थाउसेन के आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर अर्जुन अवार्डी जसपाल राणा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी