कमलनाथ पर सिंधिया का हमला, कहा- 3 नवंबर को सॉरी बोलकर जनता देगी उनके अंहकार को जवाब

चुनाव आयोग द्वारा कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से स्टार प्रचारक का दर्जा छीने जाने के बाद से मध्य प्रदेश की सियासत में माहौल गर्म हो गया है। सिंधिया ने कहा कि 3 नवंबर को जनता उन्हें सॉरी बोलकर उनके अहंकार को जवाब देगी।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 12:23 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 12:23 PM (IST)
कमलनाथ पर सिंधिया का हमला, कहा- 3 नवंबर को सॉरी बोलकर जनता देगी उनके अंहकार को जवाब
कमलनाथ पर सिंधिया का हमला, कहा- 3 नवंबर को सॉरी बोलकर जनता देगी उनके अंहकार को जवाब।

भोपाल, एएनआइ। चुनाव आयोग द्वारा कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से स्टार प्रचारक का दर्जा छीने जाने के बाद से मध्य प्रदेश की सियासत में माहौल गर्म हो गया है। एक बार फिर से भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री पर हमला बोला है। उन्होंने कहा,' मैं कमलनाथ के व्यवहार से हैरान हूं। उन्हें आचार संहिता के उल्लंघन के खिलाफ चुनाव आयोग की कार्यवाही के बाद भी उन्होंने मांफी नहीं मांगी। यही नहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने भी कमलनाथ से मांफी मांगने को कहा था, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने मांफी मांगने से इनकार कर दिया। इसका जवाब उन्हें जनता देगी'। सिंधिया ने कहा कि 3 नवंबर को जनता उन्हें सॉरी बोलकर उनके अहंकार को जवाब देगी। बता दें कि 3 नवंबर को मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं।

इन बयानों के चलते कमल छीना स्टार प्रचारक का दर्जा

दरअसल, चुनाव आयोग के सचिव अरविंद आनंद ने जारी आदेश में कहा था कि कमनलाथ ने जब महिला एवं बाल विकास मंत्री और डबरा विस सीट से भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी के खिलाफ असम्मानजनक शब्दों का उपयोग कि था। इस दौरान चुनाव आयोग ने कमलाथ को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। 22 अक्टूबर को चुनाव आयोग को कमलनाथ द्वारा मिला जवाब संतोषजनक नहीं था। इसके बावजूद चुनाव आयोग ने उन्हें हिदायत दी थी, लेकिन वह आचार संहिता का उल्लंघन करते रहे। इस दौरान उन्होंने जनसभाओं में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया था जो आचार संहिता का उल्लघंन थी।

यही नहीं उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के लिए भी विवादस्पद बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि सीएम शिवराज सिंह चौहान को नौटंकी का कलाकार हैं और उन्हें मुंबई में जाकर एक्टिंग करनी चाहिए। चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि आपके भगवान तो वो माफिया हैं, जिससे आपने सूबे की पहचान बनाई। कमलनाथ ने सीधा शिवराज पर हमला करते हुए कहा था कि आपके भगवान तो मिलावट खोर है।

chat bot
आपका साथी