ट्रंप के सुरक्षा काफिले की कार लेकर अहमदाबाद पहुंचा यूएस एयरफोर्स का विमान

सीएम रुपाणी ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा की थीम नमस्ते ट्रंप रखी गई है। मोटेरा स्टेडियम में लोग ट्रंप का भव्य स्वागत करेंगे।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 12:13 AM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 07:17 AM (IST)
ट्रंप के सुरक्षा काफिले की कार लेकर अहमदाबाद पहुंचा यूएस एयरफोर्स का विमान
ट्रंप के सुरक्षा काफिले की कार लेकर अहमदाबाद पहुंचा यूएस एयरफोर्स का विमान

शत्रुघ्न शर्मा, अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का गुजरात की धरा पर ग्रांड वेलकम होगा। उधर यूएस एयरफोर्स का विमान राष्ट्रपति ट्रंप के सुरक्षा काफिले की कार लेकर अहमदाबाद पहुंचा है।

ट्रंप 24 फरवरी को वाशिंगटन से सीधे पहुंचेंगे अहमदाबाद

रुपाणी ने कहा ट्रंप 24 फरवरी को वाशिंगटन से सीधे अहमदाबाद पहुंचेंगे, ट्रंप के अहमदाबाद पहुंचने पर भव्य स्वागत होगा, उनके स्वागत में गुजरात के महिला पुरुष व बच्‍चे पलक पांवडे बिछाए हुए हैं। ट्रंप, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 24 फरवरी को गांधी आश्रम आएंगे तथा दुनिया के सबसे बडे मोटेरा क्रिकेट स्‍टेडियम के उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे। करीब तीन घंटे यहां रुकेंगे इस दौरान अहमदाबाद का एयरफील्ड नो फ्लाई जोन रहेगा। अहमदाबाद आने वाली सभी फ्लाइट्रस को वडोदरा डायवर्ट किया जाएगा।

ट्रंप की सुरक्षा में 25000 सुरक्षा कर्मी होंगे तैनात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगामी 24 फरवरी को अहमदाबाद दौरे से एक सप्ताह पहले उनकी सुरक्षा में लगा अमेरिकी वायु सेना का ग्लोब मास्टर 4137 विमान सोमवार को अहमदाबाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेगा। ट्रंप की सुरक्षा कार फोर्ड डी00074 भी यहां पहुंची है। गुजरात सरकार ने ट्रंप की सुरक्षा में 25000 सुरक्षा कर्मी तैनात किए हैं, इनमें 25 आईपीएस शामिल हैं।

सुरक्षा के सात घेरों में रहेंगे ट्रंप व मोदी

गांधी आश्रम से लेकर मोटेरा तक सुरक्षा इंतजाम का जायजा लेने के लिए जल्द ही अमेरिकी खुफिया एजेंसी के साथ भारत की स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी), नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड (एनएसजी) की टीमें भी जल्द यहां पहुंचेंगी। इस यात्रा के दौरान ट्रंप व मोदी सुरक्षा के सात घेरों में रहेंगे। उधर साबरमती आश्रम व मोटेरा स्टेडियम को सजाने संवारने का काम पूरी गति से हो रहा है।

नमस्ते ट्रंप की थीम पर होगा स्वागत

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस यात्रा की थीम नमस्ते ट्रंप रखी गई है। मोटेरा स्टेडियम में एक लाख से अधिक लोग ट्रंप का भव्य स्वागत करेंगे।

ट्रंप व मोदी की यात्रा से पहले की तैयारियों का सीएम ने लिया जायजा

दुनिया के दो लोकप्रिय नेता डोनाल्ड ट्रंप व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात पहुंच रहे हैं, उनकी यात्रा से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए रुपाणी खुद मोटेरा स्टेडियम पहुंचे। उनके साथ गृह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा, पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा, बीसीसीआई सचिव जय शाह, गुजरात क्रिकेट एसासिएशन के उपाध्यक्ष धनराज नथवाणी आदि भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी