आंबेडकर पुण्यतिथि : राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द और पीएम मोदी समेत तमाम सांसदों ने दी श्रद्धांजलि

इस दिन को महापरिनिर्वाण दिवस ​​के रूप में जाना जाता है। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला राज्यसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य सांसदों ने आज संसद परिसर में उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी।

By Neel RajputEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 10:32 AM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 10:32 AM (IST)
आंबेडकर पुण्यतिथि : राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द और पीएम मोदी समेत तमाम सांसदों ने दी श्रद्धांजलि
छह दिसंबर 1956 को आंबेडकर का निधन हो गया था

ई दिल्ली, एएनआइ। डा बीआर आंबेडकर की सोमवार को पुण्यतिथि है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उनकी 65वीं पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस दिन को 'महापरिनिर्वाण दिवस' ​​के रूप में जाना जाता है। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य सांसदों ने आज संसद परिसर में उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी।

14 अप्रैल, 1891 को जन्मे बाबासाहेब आंबेडकर एक भारतीय न्यायविद, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे, जिन्होंने दलितों के प्रति सामाजिक भेदभाव के खिलाफ अभियान चलाया और महिलाओं एवं श्रमिकों के अधिकारों का समर्थन किया। छह दिसंबर 1956 को उनका निधन हो गया था। 1990 में, आंबेडकर को भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।

chat bot
आपका साथी