प्रकाश जावडेकर ने कहा, देश में हर हिस्से में हो रहे चुनावों में कृषि कानूनों पर लग रही मुहर, राहुल पर कसा तंज

केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी दल कृषि कानून के विरोध समेत कुछ मुद्दों पर नकारात्मक माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। स्पष्ट किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे विकास से जनता खुश है।

By Arun kumar SinghEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 08:26 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 08:26 PM (IST)
प्रकाश जावडेकर ने कहा, देश में हर हिस्से में हो रहे चुनावों में कृषि कानूनों पर लग रही मुहर, राहुल पर कसा तंज
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि

नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। गुजरात महानगर पालिका के बाद राज्य की सभी जिला पंचायतों में मिली जीत से उत्साहित भाजपा ने इसे नए कृषि कानून के प्रति किसानों और आम जनता का समर्थन बताया है। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी दल कृषि कानून के विरोध समेत कुछ मुद्दों पर नकारात्मक माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। जनता ने ऐसे तत्वों को नकार दिया है और स्पष्ट किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे विकास से जनता खुश है। संसद से कृषि कानून पारित होने के बाद देश के लगभग सभी हिस्सों में चुनाव हुआ है और भाजपा को जनता ने जीत दिलाई है।

प्रधानमंत्री मोदी के विकास एजेंडे से खुश है देश की जनता

बिहार का विधानसभा चुनाव हो या फिर 11 राज्यों में हुए उपचुनाव। हैदराबाद के निकाय चुनाव हों या फिर गुजरात के शहरी और ग्रामीण स्थानीय निकायों में चुनाव, भाजपा का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा। जावडेकर ने कहा कि 58 सीटों पर उपचुनाव हुए थे जिसमे से भाजपा को 40 सीटें मिली। गुजरात की सभी 31 जिला पंचायतों में भाजपा जीती है, जबकि 2015 में कांग्रेस को 22 सीटें मिली थी। इसी तरह तालुका पंचायत जो ग्रामीण क्षेत्र है वहां भी 231 में से 196 पर भाजपा ने फतह हासिल की है। क्या इसका साफ अर्थ नहीं है कि किसान नरेंद्र मोदी सरकार के विकास कार्यो से खुश है और कृषि कानूनों को अपने हित में मान रहे हैं।

जनता को विरोधी दलों का अवरोध पसंद नहीं

लद्दाख हिल काउंसिल, बोडोलैंड टेरीटोरियल काउंसिल समेत राजस्थान की पंचायत समिति, जिला परिषद और ब्लाक पंचायत चुनाव में भी शानदार जीत मिली। जम्मू कश्मीर में हुए डीडीसी चुनाव में भी भाजपा सबसे बड़ी पार्टी होकर उभरी। शहर से लेकर गांव तक जनता का समर्थन भाजपा को मिला लेकिन कांग्रेस दूसरी डफली बजा रही है। चुनावों में जनता साफ संदेश दे रही है कि उसे विरोधी दलों का अवरोध पसंद नहीं आ रहा है। कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो रहा है लेकिन वह बाज नहीं आ रही है।

राहुल चाहे जो कहें, दुनिया जानती है आपातकाल में कैसे-कैसे जुल्म हुए

जावडेकर ने राहुल गांधी के उस बयान पर तंज किया जिसमें उन्होंने कांग्रेस के आपातकाल को तो गलत ठहराया था लेकिन साथ ही यह भी कहा था कि किसी संस्थान पर कब्जा नहीं किया गया। जावडेकर ने कहा कि दुनिया जानती है कि आपातकाल के वक्त किस तरह संस्थानों पर कब्जा हुआ, विरोध की आवाज उठाने वालों को जेल भेजा गया, प्रताड़ित किया गया।

chat bot
आपका साथी