PNB Scam : भाजपा ने कहा, मोदी सरकार के संकल्प के अनुकूल है नीरव मोदी पर आया फैसला

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर ने कहा कि यूपीए के शासन में देश को लूटने वाला कोई भी शख्स बख्शा नहीं जाएगा। भाजपा नेता और बंगाल के उप प्रभारी अमित मालवीय ने कहा कि नीरव के प्रत्यपर्ण मामले में मिली जीत वास्तव में भारतीय जांच एजेंसियों की कामयाबी है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 12:05 AM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 12:05 AM (IST)
PNB Scam : भाजपा ने कहा, मोदी सरकार के संकल्प के अनुकूल है नीरव मोदी पर आया फैसला
अपराधी कहीं भी छुप जाएं उनका बचना असंभव : दुश्यंत गौतम

नई दिल्ली, एजेंसियां। पीएनबी घोटाले में आरोपित नीरव मोदी के प्रत्यपर्ण संबंधी फैसले को भारतीय जनता पार्टी ने नरेंद्र मोदी सरकार के संकल्प के अनुकूल बताया है।

भाजपा के महासचिव और राज्यसभा सदस्य दुश्यंत गौतम ने कहा कि मोदी सरकार का संकल्प है कि देश के खिलाफ अपराध करने वाले हर व्यक्ति को दंडित करना है। उन्होंने कहा कि नीरव का फैसला देश के हर घोटालेबाज और आर्थिक अपराधी के लिए स्पष्ट संदेश है भले ही वो देश के बाहर भाग गये हों कि इस सरकार के कार्यकाल में कोई बच नहीं सकता।

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर ने कहा कि यूपीए के शासन में देश को लूटने वाला कोई भी शख्स बख्शा नहीं जाएगा। भाजपा नेता और बंगाल के उप प्रभारी अमित मालवीय ने कहा कि नीरव के प्रत्यपर्ण मामले में मिली जीत वास्तव में भारतीय जांच एजेंसियों की कामयाबी है।

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने ब्रिटिश कानून को बधाई दी

उधर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने भी नीरव मोदी के प्रत्यपर्ण मामले में लंदन की कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में सवाल किया कि यह किसकी कामयाबी है। भारतीय एजेंसियों की या ब्रिटिश कानून की। खैर जो हुआ सो हुआ। हम इस फैसले का स्वागत करते हैं और ब्रिटिश कानून को बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद करनी चाहिए कि नीरव भारत आएगा और सच्चाई बताएगा।

------------------

chat bot
आपका साथी