MP Chunav 2018: पीएम मोदी का कांग्रेस को चैलेंज, कहा- आओ मुकाबला हो जाए

MP Election 2018. चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहडोल में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने इस जनसभा में कांग्रेस को खुलेआम मुकाबले का चैलेंज दिया।

By Vikas JangraEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 03:32 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 03:42 PM (IST)
MP Chunav 2018: पीएम मोदी का कांग्रेस को चैलेंज, कहा- आओ मुकाबला हो जाए
MP Chunav 2018: पीएम मोदी का कांग्रेस को चैलेंज, कहा- आओ मुकाबला हो जाए

नई दिल्ली [जेएनएन]। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने MP Election 2018 के चुनाव प्रचार के दौरान गांधी परिवार पर बड़ा हमला बोला है और उन्हें मुकाबले का चैलेंज दिया है। पीएम ने कहा कि आओ हो जाए मुकाबला कि एक ही परिवार की चार पीढ़ियों ने और पिछले चार साल में एक चायवाले प्रधानमंत्री ने देश को क्या दिया है। प्रधानमंत्री शुक्रवार को शहडोल में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। 

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, 'कांग्रेस के नेता जा-जाकर भड़का रहे हैं कि शिवराज जी ने ये नहीं किया, शिवराज जी ने वो नहीं किया। इनसे एक सवाल पूछा जाना चाहिए कि नहीं?. तो कांग्रेस वाले जब आएं तो पूछना कि 55 साल आपने सरकार चलाई थी, क्या आप सड़क बना कर गए थे और शिवराज जी ने आकर उखाड़ फेंकी हैं?। ये सड़क-स्कूल क्या आप 55 साल में बनाकर गए थे जो शिवराज जी ने आकर तोड़ दिए। तो जो काम उन्होंने नहीं किया, हमें पूछ रहे हैं क्यों नहीं हुआ।'  

chat bot
आपका साथी