ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर पीएम मोदी की उद्योगपतियों और नीति नियंताओं के साथ बैठक आज

विश्व बैंक की तरफ से जारी ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में भारत 23 पायदान की बड़ी छलांग लगाकर 77वें स्थान पर पहुंच गया है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 10:33 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 12:03 AM (IST)
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर पीएम मोदी की उद्योगपतियों और नीति नियंताओं के साथ बैठक आज
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर पीएम मोदी की उद्योगपतियों और नीति नियंताओं के साथ बैठक आज

नई दिल्ली, प्रेट्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईज ऑफ डूइंग बिजनेस यानी कारोबारी सुलभता के मुद्दे पर अग्रणी उद्योगपतियों और नीति नियंताओं के साथ सोमवार को एक बैठक करेंगे। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक का प्रमुख मकसद उन जरूरी कदमों की पहचान करना है, जिनके सहारे विश्व बैंक की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में भारत तेज छलांग लगा सकता है। प्रधानमंत्री ने इस रैंकिंग में भारत को अगले वर्ष शीर्ष 50 देशों में लाने का लक्ष्य रखा है।

'रिफ्लेक्शंस ऑन ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' विषय पर यह बैठक औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग (डीआइपीपी) आयोजित कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक इसमें उन मुद्दों पर चर्चा होगी, जो देश को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस सूचकांक पर देश को शीर्ष 50 में लाने के लिए बेहद जरूरी हैं। इसमें आनंद महिंद्रा जैसे उद्योगपतियों के अलावा सीआइआइ, फिक्की और एसोचैम जैसे उद्योग संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

बैठक में सरकार के वे वरिष्ठ अधिकारी भी शिरकत करेंगे, जिन्होंने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में भारत की लंबी छलांग के लिए सुधारवादी कदमों पर काम किया है।

गौरतलब है कि इस वर्ष अक्टूबर में विश्व बैंक की तरफ से जारी ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में भारत 23 पायदान की बड़ी छलांग लगाकर 77वें स्थान पर पहुंच गया है।

chat bot
आपका साथी