BRICS Summit 2019: सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आज ब्राजील रवाना होंगे पीएम मोदी

BRICS Summit 2019 ब्रिक्स पांच उभरती बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों ब्राजील रूस भारत चीन और दक्षिण अफ्रीका का समूह है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 01:58 AM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 07:17 AM (IST)
BRICS Summit 2019: सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आज ब्राजील रवाना होंगे पीएम मोदी
BRICS Summit 2019: सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आज ब्राजील रवाना होंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली, प्रेट्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS Summit 2019) में हिस्सा लेने के लिए 13-14 नवंबर को ब्राजील में होंगे। सूत्रों ने कहा कि मंगलवार दोपहर प्रधानमंत्री ब्राजीलिया रवाना होंगे। इस सम्मेलन का विषय 'अभिनव भविष्य के लिए आर्थिक वृद्धि' है।

पीएम मोदी छठी बार ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान में बताया गया है कि मोदी छठी बार ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं। पहली बार उन्होंने 2014 में ब्राजील के फोर्टालेजा में शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था।

ब्रिक्स बिजनस फोरम में भाग लेगा उद्योगपतियों का प्रतिनिधिमंडल

इस दौरे में भारत से उद्योगपतियों का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रह सकता है। यह प्रतिनिधिमंडल ब्रिक्स बिजनस फोरम में विशेष रूप से शिरकत करेगा जहां सभी पांच देशों का व्यावसायिक समुदाय मौजूद रहेगा।

पीएम मोदी पुतिन और चिनफिंग से भी करेंगे मुलाकात

प्रधानमंत्री रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से भी अलग से मुलाकात करेंगे। वह ब्रिक्स बिजनस फोरम के समापन समारोह में भी हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल के ब्रिक्स नेताओं के साथ बैठक में भी हिस्सा लेंगे। ब्रिक्स पांच उभरती बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका का समूह है।

chat bot
आपका साथी