पीएम नरेंंद्र मोदी बोले, बीमारी हो या व्यापार हर समस्या से निपटने के लिए जुटे हुए हैं हम

पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा अंडमान और निकोबार के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर रहे हैं।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 03:45 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 09:14 PM (IST)
पीएम नरेंंद्र  मोदी बोले, बीमारी हो या व्यापार हर समस्या से निपटने के लिए जुटे हुए हैं हम
पीएम नरेंंद्र मोदी बोले, बीमारी हो या व्यापार हर समस्या से निपटने के लिए जुटे हुए हैं हम

नई दिल्ली, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अंडमान और निकोबार के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर रहे हैं। पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का यह संवाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम किया जा रहा है। देश में कोरोना संकट को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि बीमारी हो या व्यापार, कारोबार हर समस्या से निपटने के लिए हम जुटे हुए हैं। हमारे सभी वैज्ञानिक इस काम में लगे हुए हैं।  इस दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि देश में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा 22.18 करोड़ भोजन पैकेट वितरित किए गए। जरूरतमंदों को 5.4 करोड़ राशन किट भी प्रदान की गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने कोरोना संकट के दौरान SHG और महिला मंडल तैयार किए और हमने अब तक 7 करोड़ फेस मास्क वितरित किए हैं। 58 लाख भाजपा कार्यकर्ताओं ने PM-CARES फंड मिशन में भी भाग लिया है। 

पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी ने जब प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज दिया, तो यूएन ने भी इसकी सराहना की। 80 करोड़ की जनता, जो इस लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशानी में थी, उन लोगों के लिए भी आपने 5 किलो गेहूं या चावल और 1 किलो दाल की निशुल्क व्यवस्था की।

अंडमान में विकास के कार्य तेजी से पूरे किेए जा रहे हैं: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश का शौभाग्य है कि हमारे पास अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग चीजें हैं। जिनकों हम विकसित कर सकते हैं, जैसे हम अंडमान निकोबार से सी प्रोडक्ट्स, कोकोनट प्रोडक्ट्स जैसे उद्योगों को हम बल देने वाले हैं। अंडमान और निकोबार के कार्यकर्ताओं संग संवाद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस क्षेत्र के युवाओं के लिए कई उच्च शिक्षा संस्थान (Higher Educational Institutions) बनाए गए हैं। आइलैंड का जीवन आसान बनाने के लिए, वहां खुशहाली लाने के लिए जो भी जरूरी काम है, वो तेजी से पूरे किए जा रहे हैं। 

अंडमना और निकोबार की धरती को पीएम मोदी ने किया प्रणाम

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश की आजादी के आंदोलन को धार देने वाली, वीर सावरकार और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे आजादी के अनेक तपस्वियों से जो धरती जुड़ी हुई है, ऐसी पुण्य स्थली को मैं वंदन करता हूं।कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी हो या अन्य कोई समस्या, हम सभी को मिलकर काम करना होगा और लोगों से जुड़े रहना होगा। इस कोरोना संकट के दौरान सभी को सहायता प्रदान करनी है।

प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत 1700 करोड़ रुपये किए गए रिलीज: जेपी नड्डा

वहीं, दूसरी ओर भारत में कोरोना संकट की तैयारियों को लेकर जेपी नड्डा ने कहा कि देशभर में 1400 कोविड अस्पताल हैं। लगभग 50,000 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं, जबकि पीएम केयर्स फंड के तहत 20,000 वेंटिलेटर अभी पाइपलाइन में हैं। अंडमान और निकोबार के कार्यकर्ताओं के संवाद के दौरान नड्डा ने कहा कि किसान सम्मान निधि के माध्यम से अप्रैल महीने में लगभग 8 करोड़ 50 लाख किसानों के खाते में 2000 रुपये की किस्त गई है। आज मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं कि आपने प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत आज 1700  करोड़ रुपये रिलीज किए हैं। पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रधानमंत्री ने 20 लाख करोड़ का पैकेज दिया। एमएसएमई के लिए 3 लाख करोड़ रुपये दिए गए। उसमें से 1 लाख करोड़ रुपये का लाभ एमएसएमई सेक्टर उठा चुका है।

LIVE: PM Shri @narendramodi's interaction with BJP Karyakartas of Andaman and Nicobar Islands. #AndamanNicobarWithPM https://t.co/Y1bJywdR4O" rel="nofollow— BJP (@BJP4India) August 9, 2020

इसका प्रसारण भाजपा के आधिकारिक फेसबुक व ट्विटर हैंडल सहित भाजपा की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

वहीं, इसके पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत एक लाख करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा को लॉन्च किया। सरकार ने जुलाई में कृषि बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए रियायती ऋण का विस्तार करने के लिए एक लाख करोड़ के कोष के साथ कृषि-इंफ्रा फंड की स्थापना को मंजूरी दी थी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में बटन दबाकर 8.5 करोड़ किसानों के खातों में 17,000 करोड़ रुपये की पीएम किसान सम्मान निधि योजना की छठी किस्त जारी की। यह किस्त तत्काल किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई है।

chat bot
आपका साथी