आपातकाल से लड़ने वालों को पीएम मोदी व अमित शाह ने किया याद, कहा- देश करता है उन वीरों को सलाम

आपातकाल का विरोध करने वालों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।

By Monika MinalEdited By: Publish:Tue, 25 Jun 2019 05:21 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jun 2019 05:21 PM (IST)
आपातकाल से लड़ने वालों को पीएम मोदी व अमित शाह ने किया याद, कहा- देश करता है उन वीरों को सलाम
आपातकाल से लड़ने वालों को पीएम मोदी व अमित शाह ने किया याद, कहा- देश करता है उन वीरों को सलाम

नई दिल्‍ली, एएनआइ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उन लोगों को याद किया जिन्‍होंने 1970 के दशक में तत्‍कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल से निडर हो लड़ाई लड़ी थी। प्रधानमंत्री ने एक वीडियो ट्वीट कर कहा, ‘भारत उन लोगों को सलाम करता है जिन्‍होंने आपातकाल का विरोध किया था।'

गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस मौके पर ट्वीट किया, ‘1975 में आज ही के दिन मात्र अपने राजनीतिक हितों के लिए देश के लोकतंत्र की हत्या की गई थी। देशवासियों से उनके मूलभूत अधिकार छीनने का काम किया गया था, अखबारों पर ताले लगा दिए गए थे। लाखों राष्ट्रभक्तों ने लोकतंत्र को पुनर्स्थापित करने के लिए अनेकों यातनाएं सहीं। मैं उन सभी सेनानियों को नमन करता हूं।’

एक मिनट 27 सेकेंड के इस वीडियो में वर्ष 2015 में राज्‍यसभा में मोदी के संबोधन को दिखाया गया है जिसमें वे आपातकाल की अवधि पर चर्चा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा है कि इस दौरान काफी जुल्‍म हुए लेकिन देश झुका नहीं। पूरा देश जेल में बदल गया था विरोधी सुरों को कुचल दिया गया था। वीडियो में उस वक्‍त के अखबार में छपे आलेखों को भी दिखाया गया है। इसके अलावा वीडियो में पुलिस द्वारा पीट रहे प्रदर्शनकारियों को भी दिखाया गया है।

भाजपा के कार्यकारी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने आपातकाल को देश के इतिहास में काला धब्‍बा बताया। नड्डा ने ट्वीट किया, ‘आपातकाल का विरोध करने वाले सत्‍याग्रहियों को मैं नमन करता हूं जिन्‍होंने लोकतंत्र की भावना को जीवित रखा।’

1955से 1975 तक 21 माह के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल का ऐलान किया था। स्‍वतंत्र भारत के इतिहास का सबसे विवादित हिस्‍सा आपातकाल को माना जाता है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी