प्रधानमंत्री ने रेलवे के सौ फीसद विद्युतीकरण को मंजूरी दी, पीयूष गोयल बोले- संकट को अवसर में बदलेंगे

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय रेलवे के सौ फीसद विद्युतीकरण को मंजूरी प्रदान कर दी है। जानें उन्‍होंने क्‍या कहा...

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 06:02 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:02 AM (IST)
प्रधानमंत्री ने रेलवे के सौ फीसद विद्युतीकरण को मंजूरी दी, पीयूष गोयल बोले- संकट को अवसर में बदलेंगे
प्रधानमंत्री ने रेलवे के सौ फीसद विद्युतीकरण को मंजूरी दी, पीयूष गोयल बोले- संकट को अवसर में बदलेंगे

नई दिल्ली, एजेंसियां। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय रेलवे के सौ फीसद विद्युतीकरण को मंजूरी प्रदान कर दी है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इंडिया ग्लोबल वीक, 2020 को संबोधित करते हुए पीयूष गोयल ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने भारतीय रेल के सौ फीसद विद्युतीकरण के कार्यक्रम को मंजूरी प्रदान कर दी है। भारत में 1,20,000 ट्रैक किमी के सौ फीसद विद्युतीकरण वाली हम दुनिया की सबसे बड़ी रेलवे होंगे।'

2030 तक सौ फीसद ग्रीन रेलवे

गोयल ने कहा, हमें उम्मीद है कि 2030 तक हम कुल जीरो उत्सर्जन के साथ दुनिया की सौ फीसद ग्रीन रेलवे होंगे। गोयल ने कहा, 'इस बात के स्पष्ट संकेत हैं कि भारत काम में फिर जुटने की राह पर है। हमने हमेशा तेजी से वापस रफ्तार पकड़ने की क्षमता दिखाई है। ऐतिहासिक तौर पर भारत ने कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन हमारे पास हमेशा ही तेजी से वापस काम में जुटने का लचीलापन था।'

कोविड संकट को अवसर में बदलने की उम्मीद

पीयूष गोयल ने कहा कि कोविड-19 ने हमें तेजी से आगे बढ़ाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत बड़े पैकेज की घोषणा की है और कई वर्गो में क्षेत्रीय सुधारों की घोषणा की गई है। मुझे लगता है कि कोविड-19 ऐसा संकट है जिसे भारत अवसर में बदलने की उम्मीद करता है। उन्होंने बताया कि यूरोपीय यूनियन के साथ एक व्यापार समझौते पर बातचीत जारी है।

बुलेट ट्रेन परियोजना के वित्तीय पहलू की समीक्षा के संकेत

रेल मंत्री ने संकेत दिए कि मुंबई-अहमदाबाद के बीच महात्वाकांक्षी बुलेट ट्रेन परियोजना के वित्तीय पहलू की समीक्षा की जा रही है क्योंकि कोविड-19 के बाद की दुनिया में 'बेल्ट को काफी कसकर बांधने' की जरूरत होगी। सूत्रों के अनुसार, जापान के साथ इस बात पर चर्चा की जा रही है कि लागत घटाने के लिए क्या बेहद विशेषज्ञता वाले अभियंत्रिकी के कुछ काम भारतीय कंपनियां कर सकती हैं।

फिल्म उद्योग के सपोर्ट स्टाफ को दें न्यूनतम मजदूरी

फिक्की फ्रेम्स, 2020 को संबोधित करते हुए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने फिल्म उद्योग से कहा कि वह सपोर्ट स्टाफ को जीवन की बेहतर गुणवत्ता के लिए न्यूनतम मजदूरी, स्वास्थ्य सुरक्षा और किसी तरह की सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराए। उन्होंने अनियंत्रित ओवर-द-टॉप प्लेटफॉ‌र्म्स (ओटीटी) पर भी चिंता जताई जहां कभी-कभी सामग्री आपत्तिजनक होती है और कभी-कभी उस पर गलत जानकारियां भी होती हैं।

chat bot
आपका साथी