डीके शिवकुमार ने कहा- एक साल पहले नित्यानंद से हुई थी मुलाकात

आश्रम के एक पूर्व सहयोगी का दावा है कि नित्यानंद को करीब से जानने वाले दर्जनों लोग आश्रम छोड़ गए और कुछ लापता भी हैं।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sat, 23 Nov 2019 02:27 AM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 02:27 AM (IST)
डीके शिवकुमार ने कहा- एक साल पहले नित्यानंद से हुई थी मुलाकात
डीके शिवकुमार ने कहा- एक साल पहले नित्यानंद से हुई थी मुलाकात

बेंगलुरु, एएनआइ। कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा है कि कुछ साल पहले कुछ मिनटों के लिए वह नित्यानंद से मिले थे। विवादित स्वामी के साथ फोटो वायरल होने के बाद कांग्रेस नेता ने यह सफाई दी।शिवकुमार ने कहा कि मैं समझता हूं कि एक साल से भी ज्यादा समय पहले चुनाव के दौरान मैं आश्रम में गया था। हम कई लोगों से मिले थे। ये सभी हमारे क्षेत्र में आते थे। मैंने उससे मुलाकात की थी, लेकिन उसके निजी मुद्दों के बारे में नहीं जानता हूं। आज ही मैंने कुछ अखबारों में देखा कि वह लापता है। 

अश्लील सीडी को लेकर विवादों में रह चुका नित्यानंद स्वामी वेनेजुएला के फर्जी पासपोर्ट पर देश से फरार होकर एक्वाडोर में छिपा हुआ है। यह दावा नित्यानंद के आश्रम की एक विदेशी सेविका ने किया है। बेंगलुरु की दो लड़कियों को अहमदाबाद लाने को लेकर दर्ज अपहरण के मामले की गुजरात पुलिस जांच कर रही है। इसके साथ ही नित्यानंद के खिलाफ उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु की पुलिस भी जांच में जुट गई है।

आश्रम की विदेशी सेविका सारा लेंड्री ने किया फरार होने का दावा

आश्रम की विदेशी सेविका सारा लेंड्री ने दावा किया है कि वेनेजुएला के फर्जी पासपोर्ट पर नित्यानंद देश से फरार हो गया और अभी वह एक्वाडोर में छिपा हुआ है। विदेशी सेविका ने आश्रम में बच्चों के साथ क्रूरता बरतने, श्रम कराने व यौन शोषण करने का भी आरोप लगाया है। आश्रम में धार्मिक विधि व दैवीय शक्तियों के नाम पर बच्चों के साथ प्रयोग किए जाते थे।

नित्यानंद को जानने वाले दर्जनों लोग आश्रम छोड़ गए 

आश्रम के एक पूर्व सहयोगी का दावा है कि नित्यानंद को करीब से जानने वाले दर्जनों लोग आश्रम छोड़ गए और कुछ लापता भी हैं।

chat bot
आपका साथी