एक्जिट पोल में विजय संकेत मिलने के बाद गडकरी ने 'पीएम नरेंद्र मोदी' का नया पोस्टर किया जारी

एक्जिट पोल में सत्ताधारी राजग की विजय का संकेत मिलने के एक दिन बाद सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बॉलीवुड बायोपिक पीएम नरेंद्र मोदी का नया पोस्टर जारी किया।

By TaniskEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 09:02 PM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 09:02 PM (IST)
एक्जिट पोल में विजय संकेत मिलने के बाद गडकरी ने 'पीएम नरेंद्र मोदी' का नया पोस्टर किया जारी
एक्जिट पोल में विजय संकेत मिलने के बाद गडकरी ने 'पीएम नरेंद्र मोदी' का नया पोस्टर किया जारी

नागपुर, आइएएनएस। एक्जिट पोल में सत्ताधारी राजग की विजय का संकेत मिलने के एक दिन बाद सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बॉलीवुड बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' का नया पोस्टर जारी किया। पोस्टर पर लिखा है, 'आ रहे हैं दोबारा पीएम नरेंद्र मोदी .. अब कोई नहीं रोक सकता।' नए पोस्टर पर फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाने वाले अभिनेता विवेक आनंद ओबराय हाथ में शंख लिए हुए हैं।

पोस्टर लांच करने के मौके पर ओबेराय ने कहा, 'मैं मोदीजी के दोबारा प्रधानमंत्री के रूप में वापसी के साथ देश की भलाई चाहूंगा। मैं चाहता हूं कि बच्चे इस फिल्म को देखें और इससे शिक्षा ग्रहण करें। जो लोग राजनीति में आना चाहते हैं उनके पास एक आदर्श होना चाहिए।'

यह पूछने पर कि क्या वे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बायोपिक में भी अभिनय करना पसंद करेंगे ओबराय ने कहा, 'मैं क्या करूंगा? यदि उन्होंने भविष्य में देश के लिए कुछ अच्छा किया।'

गडकरी ने कहा कि फिल्म में विवेक ओबराय ने अच्छा काम किया है। इस फिल्म का निर्देशन उमंग कुमार बी. ने किया है। उन्होंने कहा, 'मैंने फिल्म देखी है। नई पीढ़ी फिल्म देखेगी और प्रेरणा ग्रहण करेगी और एक नई दिशा मिलेगी। यह फिल्म संदीप सिंह का अच्छा प्रयास है। फिल्म से देश के युवाओं तक संदेश पहुंचेगा।'

यह फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म को 11 अप्रैल को रिलीज किया जाना था लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण एक रात पहले ही रोक दिया गया था। अब यह 24 मई को रिलीज होगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी